मुस्लिम बनकर 2 साल तक रहा था सौरभ, बांग्लादेशी सोनिया बोली-10 करोड़ देगा तो भी तलाक नहीं दूंगी...मेरे धर्म का भी अपमान किया

Edited By Imran,Updated: 24 Aug, 2023 01:26 PM

bangladeshi sonia said  even if i give 10 crores i will not divorce

पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में है , सीमा के बाद बांग्लादेश से अपने 1 साल के बच्चे के साथ अपने पति के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची सानिया अख्तर ने अपने पति के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं सोनिया अख्तर के मुताबिक सौरभ कांत तिवारी ने...

नोएडा : पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में है , सीमा के बाद बांग्लादेश से अपने 1 साल के बच्चे के साथ अपने पति के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची सानिया अख्तर ने अपने पति के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं सोनिया अख्तर के मुताबिक सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश में मुस्लिम धर्म अपनाया था और सानिया अख्तर से निकाह करके 2 साल तक उसके साथ अपनी कंपनी के प्राइवेट क्वार्टर में रहा करता था।

PunjabKesari

सानिया अख्तर ने अपने पति सौरभ कांत तिवारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है कि बेटा पैदा होने के बाद वह बांग्लादेश से हिंदुस्तान बहाना बनाकर आ गया। काफी दिन तक सानिया ने उसका इंतजार की लेकिन वह बांग्लादेश वापस नहीं आया। ऐसे में सानिया अब पति की तलाश में ग्रेटर नोएडा में में स्थित समिति में पहुंची थी, जहां पर सौरभ कांत तिवारी अपने बीवी और बच्चे के साथ रह रहा था। लेकिन वहां से उसको भगा दिया गया, सनी अख्तर का कहना है कि सौरव ने खुद की शादी की बात छुपाई थी और मुस्लिम रीति रिवाज के साथ उसके साथ निकाह किया था।

PunjabKesari

पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुँची सानिया अख्तर 
नोएडा के सेक्टर 108 पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में आज सानिया अख्तर अपने 1 साल के बच्चे के साथ पहुंची थी। इस दौरान बातचीत में बताया वह अपने 1 साल के बच्चे की जिंदगी की दुहाई मांग रही है। सानिया अख्तर का कहना है कि वह सौरभ  कांत तिवारी के साथ ही रहेगी वह इस बच्चे को लेकर कहां जाएंगे, इस 1 साल के बच्चे की क्या गलती है । सानिया ने अपने शादी के बाद के सभी फोटो भी दिखाएं जिसमें सौरभ कांत तिवारी और सानिया एक साथ मौजूद है। 

PunjabKesari

एक साल के बच्चे का क्या कसूर है 
सानिया अख्तर का कहना है कि बांग्लादेश के ढाका में सौरभ कांत तिवारी जिस कंपनी में काम करते थे उसे कंपनी में वह बिजनेस के सिलसिले से गई थी जहां पर सौरभ से उनकी मुलाकात हुई, सौरभ ने ही उनका सबसे पहले प्रपोज किया था शादी के बाद सौरभ ने कंपनी की तरफ से मिले फ्लैट में ही सानिया को रखा था।

PunjabKesari

सौरभ ने सानिया पर लगाए आरोप 
सौरभ कांत तिवारी ने सानिया अख्तर पर आरोप लगाते हुए कल मीडिया में बयान दिया था कि उसको हनी ट्रैप में फसाया गया है। उसको जबरदस्ती वहां पर रखा गया था सानिया अख्तर का कहना है उनके सभी बयानों को कल मैंने सुना था अगर उनको बांग्लादेश की जनता ने जबरदस्ती रखा था तो वह 2 साल तक क्यों रहे हिंदुस्तान वापस क्यों नहीं आए इस तरीके के आप जो उनके द्वारा लगाए जा रहे हैं वह गलत है बच्चा पैदा होने के बाद वह बिना बताए हिंदुस्तान आ गए और अब मुझे और मेरे 1 साल के बच्चे को रखने के लिए मना कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!