Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Nov, 2023 12:50 PM

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव में धान की रखवाली कर रहे खेत में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस बात पता जैसे ही परिजनों को लगा तो...
(जफर अहमद)Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव में धान की रखवाली कर रहे खेत में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस बात पता जैसे ही परिजनों को लगा तो कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।
धान की रखवाली कर रहे युवक की हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदेहदू गांव का है। जहां भदेहदू गांव के मवई पुरवा का रहने वाला युवक जितेंद्र कुमार पुत्र राजकरण उम्र करीब 25 वर्ष यह बटाई के खेत में रात्रि को धान की रखवाली करने के लिए अपनी मां चंपा देवी व पत्नी गायत्री देवी भाई रोहित कुमार के साथ खेत पर ही लेटे थे। तभी सोते समय जितेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जैसे ही गोली की आवाज बगल में लेते रोहित ने सुनी तो गोली मारने वाले खेतों की तरफ भागते नजर आए। उसने तुरंत अन्य परिजनों को सूचना दी तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया।
घटना का पता लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वहीं घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड फील्ड यूनिट की टीम के द्वारा जांच पड़ताल की गई है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी, सी ओ गवेन्द्र सिंह पाल घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर परिजनों से पूछताछ की। मृतक के पिता राजकरण ने नामजद राममिलन के खिलाफ तहरीर दी है। इस घटना को देखते हुए पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस मौके पर घटना स्थल पर बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।