रामपुर में बोले आजम खान, कहा- मैं हाथ फैलाए खड़ा हूं, वोट की भीख मांगने आया हूं...

Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Apr, 2023 10:38 AM

azam khan said in rampur

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान रामपुर जिले के स्थानीय निकाय के चुनाव प्रचार में तहसीलों और कस्बा के दौरे पर हैं। जिसके चलते रामपुर की शाहबाद तहसील में आजम खान ने जनसभा को संबोधित किया। आजम खान जब भाषण...

रामपुर (रविशंकर): समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान रामपुर जिले के स्थानीय निकाय के चुनाव प्रचार में तहसीलों और कस्बा के दौरे पर हैं। जिसके चलते रामपुर की शाहबाद तहसील में आजम खान ने जनसभा को संबोधित किया। आजम खान जब भाषण देने पहुंचे तो जनता शोर-शराबा और हो हल्ला कर रही थी, ऐसे में आजम खान सीधे तौर पर जनता को खूब खरी-खोटी सुनाई और खामोशी से सुनने को कहा। आजम खान ने अपने को भिखारी बोलते हुए वोट मांगने आने की बात कही। उन्होंने कहा कि, मैं हाथ फैलाए खड़ा हूं वोट की भीख मांगने आया हूं।

PunjabKesari

बता दें कि, इस संबोधन के दौरान कहा कि, हम तुमसे मांगने आए हैं। हम भिखारी ही तो है, कोई हाथ में वोट रख देता है, कोई नोट रख देता है, कोई थूक देता है, कोई अंगारा रख देता है और उन सब चीजों को समेटकर हम तुम्हारे बच्चों के लिए कलम खरीद कर लेकर आते हैं। चाकू नहीं खरीद कर नहीं लाते। तुम हमारे खुले हुए हाथों की कदर नहीं करोंगे, फिर दोबारा हाथ फैलाने वाला पैदा नहीं होगा, इन फैले हुए हाथों की कदर करो और इन हाथों की लाज रखो, यह हाथ आज तुमसे कुछ मांगने के लिए आए हैं।

यह भी पढे़ंः UP में आज 55 हजार केंद्रों पर 'मन की बात' का होगा प्रसारण, 100 से अधिक स्थानों पर सुनेंगी BJP

PunjabKesari

इसी दौरान आजम खान ने योगी सरकार द्वारा विश्व के सबसे बड़े रामपुरी चाकू को स्थापित कर चाकू चौक बनाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, चाकू कभी रामपुर की पहचान था। 40 साल की मेहनत के बाद तुम्हारे माथे से इस कलंक को हटाया था। मैंने तुम्हें कलम देना चाहा था, लेकिन आज दौरे हसीद ने 80 लाख रुपये का चाकू लगाकर तुम्हारे हाथ से कलम लेना चाहा है। उन्होंने कहा कि बोलो यही चाहते हो, तुम्हारे बीच चाकू बांट दिए जाएं? अब तुम तय कर लो कि तुम्हें चाकू बनवाना है या कलम। अगर कलम चाहते हो तो फिर हमारी बात भी माननी पड़ेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!