Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Jun, 2023 02:07 PM

UP News (सैयद रजा): उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। प्रयागराज में अतीक अहमद, अशरफ और उसके गैंग मेंबरों की नामी बेनामी संपत्तियों की जांच में जुटी ईडी की टीम ने एक बार फिर माफिया के मददगारओं के कई...
UP News (सैयद रजा): उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। प्रयागराज में अतीक अहमद, अशरफ और उसके गैंग मेंबरों की नामी बेनामी संपत्तियों की जांच में जुटी ईडी की टीम ने एक बार फिर माफिया के मददगारओं के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान माफिया की मददगारों ने कई अहम सुराग दिए हैं। इन दस्तावेजों के साथ ED लखनऊ रवाना हो गई है।

ईडी और पुलिस सूत्रों की माने तो प्रयागराज में बिल्डर अमित गोयल के सिविल लाइंस ऑफिस, बिल्डर अतुल द्विवेदी के राजरूपपुर झलवा आवास, सीए विजय गुप्ता अमित अग्रवाल समेत चार चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापेमारी कर पूछताछ की गई। इसी क्रम में करेली के एक बिल्डर के आवास पर पहुंची ईडी की टीम ने दस्तावेज जुटाए। ईडी के हाथ संपत्तियों के दस्तावेज और कंपनियों में लेन-देन से जुड़े कागजात लगे हैं। ईडी ने इससे पूर्व बिल्डर संजीव अग्रवाल, एक पूर्व विधायक, एक मोटर कंपनी के मालिक के आवासों समेत 12 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम को पुलिस अभी भी तलाश रही है। आरोपी बमबास गुड्डू मुस्लिम पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है। साथ ही 5 लाख का इनामी गुड्डू अब तक पुलिस और एसटीएफ के लिए चुनौती बना है, उसके घर और उसके बेटे की चिकन शॉप को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 23 मार्च को सील कर दिया था। लेकिन गुड्डू के बेटे आबिद की दुकान की सील तोड़ कर उसनें फिर से चिकन बिकने लगा। यही नहीं गुड्डू मुस्लिम के सील घर का भी ताला टूट गया और पीडीए व पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह मामला
यह मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन पीडीएफ में खलबली मच गई। जिसके बाद चिकन शॉप और गुड्डू के घर को दोबारा सील कर दिया गया। बता दें 2 दिन पूर्व आबिद की चिकन शॉप की सील खुलने की फोटो सोशल मीडिया पर जब गुरुवार सुबह वायरल हुई तो प्रशासन और पीडीए में खलबली मच गई। लोगों ने अधिकारियों को ट्वीट किया और कार्रवाई करने की मांग थी। जिसके बाद अधिकारियों का दस्ता चिकन शॉप पर गुड्डू मुस्लिम के घर पर पहुंचे और दोनों को दोबारा सील किया गया।