अतीक ने 50 शेल कंपनियों में खपाई थी काली कमाई, करीबियों पर ED का छापा...करोड़ों रुपए के निवेश का हुआ खुलासा

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Jun, 2023 02:07 PM

atiq had spent black money

UP News (सैयद रजा): उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। प्रयागराज में अतीक अहमद, अशरफ और उसके गैंग मेंबरों की नामी बेनामी संपत्तियों की जांच में जुटी ईडी की टीम ने एक बार फिर माफिया के मददगारओं के कई...

UP News (सैयद रजा): उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। प्रयागराज में अतीक अहमद, अशरफ और उसके गैंग मेंबरों की नामी बेनामी संपत्तियों की जांच में जुटी ईडी की टीम ने एक बार फिर माफिया के मददगारओं के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान माफिया की मददगारों ने कई अहम सुराग दिए हैं। इन दस्तावेजों के साथ ED लखनऊ रवाना हो गई है।

PunjabKesari

ईडी और पुलिस सूत्रों की माने तो प्रयागराज में बिल्डर अमित गोयल के सिविल लाइंस ऑफिस, बिल्डर अतुल द्विवेदी के राजरूपपुर झलवा आवास, सीए विजय गुप्ता अमित अग्रवाल समेत चार चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापेमारी कर पूछताछ की गई। इसी क्रम में करेली के एक बिल्डर के आवास पर पहुंची ईडी की टीम ने दस्तावेज जुटाए। ईडी के हाथ संपत्तियों के दस्तावेज और कंपनियों में लेन-देन से जुड़े कागजात लगे हैं। ईडी ने इससे पूर्व बिल्डर संजीव अग्रवाल, एक पूर्व विधायक, एक मोटर कंपनी के मालिक के आवासों समेत 12 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।

PunjabKesari

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम को पुलिस अभी भी तलाश रही है। आरोपी बमबास गुड्डू मुस्लिम पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है। साथ ही 5 लाख का इनामी गुड्डू अब तक पुलिस और एसटीएफ के लिए चुनौती बना है, उसके घर और उसके बेटे की चिकन शॉप को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 23 मार्च को सील कर दिया था। लेकिन गुड्डू के बेटे आबिद की दुकान की सील तोड़ कर उसनें फिर से चिकन बिकने लगा। यही नहीं गुड्डू मुस्लिम के सील घर का भी ताला टूट गया और पीडीए व पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह मामला
यह मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन पीडीएफ में खलबली मच गई। जिसके बाद चिकन शॉप और गुड्डू के घर को दोबारा सील कर दिया गया। बता दें 2 दिन पूर्व आबिद की चिकन शॉप की सील खुलने की फोटो सोशल मीडिया पर जब गुरुवार सुबह वायरल हुई तो प्रशासन और पीडीए में खलबली मच गई। लोगों ने अधिकारियों को ट्वीट किया और कार्रवाई करने की मांग थी। जिसके बाद अधिकारियों का दस्ता चिकन शॉप पर गुड्डू मुस्लिम के घर पर पहुंचे और दोनों को दोबारा सील किया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!