Rahul Gandhi: ‘मेरी टी- शर्ट नहीं बल्कि किसान के बेटे की फटी शर्ट पर पूछें सवाल’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Jan, 2023 11:49 PM

ask questions on the torn shirt of the farmer s son not my t shirt

भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे गांधी ने बड़ौत नगर के छपरौली बस स्टैंड पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा ‘‘आजकल मेरे टी शर्ट पहने रहने के बारे की खूब चर्चा हो रही है। भीषण ठंड में उनकी पोशाक पर बात करने की बजाय अगर किसान के बेटे की फटी शर्ट के बारे में...

बागपत, Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि लोगों को भीषण ठंड में उनके टी शर्ट में रहने के बजाय किसान के बेटे की फटी शर्ट के बारे में सवाल जवाब करने चाहिये। भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे गांधी ने बड़ौत नगर के छपरौली बस स्टैंड पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा ‘‘आजकल मेरे टी शर्ट पहने रहने के बारे की खूब चर्चा हो रही है। भीषण ठंड में उनकी पोशाक पर बात करने की बजाय अगर किसान के बेटे की फटी शर्ट के बारे में बहस हो तो ज्यादा बेहतर होगा।''      

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव में यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सीएम योगी ने फैसले का किया स्वागत

PunjabKesari
युवा मजदूरी कर रहे हैं और पकौड़े तल रहे हैं: Rahul Gandhi
उन्होंने कहा कि नोटबंदी और गलत जीएसटी के कारण ही देश में बेरोजगारी फैल रही हैं। इंजीनियरिंग पढ़े हुए युवा मजदूरी कर रहे हैं और पकौड़े तल रहे हैं। सरकार किसान, मजदूर और युवा को डराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा ‘‘ अब डरो मत। ये शिवजी का डायलॉग है और यही हमारा धर्म है। सरकार अरबपतियों का तो करोड़ों रुपए का कर्ज माफ कर रही है लेकिन किसानों का नहीं। भारत जोड़ो यात्रा महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ निकाली जा रही है।''      

यह भी पढ़ें- काम दिलाने के बहाने विधवा महिला की 10 दिन तक लूटी आबरू, गला दबाकर जंगल में फेंका...मासूम बच्चा बेच डाला

PunjabKesari

यह भी पढ़ें- UP: 5 जनवरी को मुंबई में रोड शो, CM योगी करेंगे अगुवाई

माँ की बीमारी की सूचना देकर दिल्ली की ओर रवाना हुए राहुल
गांधी बड़ौत में नुकड़ सभा को सम्बोधित करने के बाद वहीं से अपनी माँ की बीमारी की सूचना देकर दिल्ली की ओर रवाना हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी गुरुवार को सुबह पांच बजे शामली के एलम कस्बे में पहुँचे, जहाँ से कल सुबह छह बजे भारत जोड़ो यात्रा आगे के लिए रवाना होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!