संभल में 46 साल बाद मिले मंदिर, 5 तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण पूरा; अब ASI की रिपोर्ट में खुलेंगे राज

Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Dec, 2024 08:29 AM

survey of temples 5 pilgrimage sites and 19 wells completed

संभल: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थस्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया...

संभल: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थस्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया। टीम ने सुबह पांच बजे से तीसरे पहर 3.20 बजे तक आठ घंटे तक 46 साल से बंद मिले खग्गू सराय के शिव मंदिर का सर्वेक्षण किया। इसके अलावे चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप, धर्म कूप सहित 19 कुओं और भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि सहित पांच तीर्थ स्थलों का भी सर्वेक्षण किया। टीम में शामिल विशेषज्ञों ने फोटोग्राफी की और अन्य साक्ष्य भी जुटाए।

PunjabKesari
19 कूपों का किया सर्वेक्षण 
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया,“एएसआई की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार सुबह सर्वेक्षण शुरू किया। यह सर्वेक्षण अपराह्न साढ़े तीन बजे तक जारी रहा, जिसमें टीम ने संभल के पांच तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वेक्षण किया और साथ ही नए मंदिर (श्री कार्तिक महादेव मंदिर) का भी सर्वेक्षण किया गया।” उन्होंने बताया कि इन सभी जगह की पैमाइश हमने पहले ही करा ली थी लेकिन एएसआई ने शुक्रवार को सर्वेक्षण किया।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का दिया मंत्र, कहा- जब कटेहरी जीती जा सकती है तो...

PunjabKesari
'भस्म शंकर मंदिर के कुएं में तीन खंडित मूर्तियां मिली' 
राजेंद्र पेंसिया ने बताया, “इन कुओं में चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप, धर्म कूप समेत 19 कुओं और भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि समेत पांच तीर्थ स्थलों का सर्वेक्षण किया गया। इसके साथ ही कार्तिक महादेव मंदिर का भी एएसआई ने सर्वेक्षण किया है। हमने इन सभी स्थानों की पहले ही माप कर ली थी लेकिन एएसआई ने आज सर्वेक्षण किया।” अधिकारियों ने सोमवार को बताया था संभल जिले में 46 वर्षों तक बंद रहने के बाद पिछले सप्ताह खोले गये भस्म शंकर मंदिर के कुएं में तीन खंडित मूर्तियां मिली हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!