Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Dec, 2024 01:53 PM
कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र के पनियहवा में अवैध बालू खनन को लेकर तहसील प्रशासन की छापेमारी के बाद भगदड़ मच गई। इस दौरान जहां एक 17 साल के नाबालिक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
कुशीनगर (अनुराग तिवारी) : कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र के पनियहवा में अवैध बालू खनन को लेकर तहसील प्रशासन की छापेमारी के बाद भगदड़ मच गई। इस दौरान जहां एक 17 साल के नाबालिक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
पूरा मामला खड्डा तहसील क्षेत्र के पनियहवा का है। यहां बीती देर रात अवैध बालू खनन की सूचना पर पनियहवा क्षेत्र के दियारा इलाके में तहसील प्रशासन के द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान भगदड़ मच गई। बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होने के कारण हादसे में पनियहवा गांव का रहने वाला 17 साल का नीरज इसकी चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर पर सवार महेंद्र बीन भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिख रही घटना
घायल महेंद्र बिन ने बताया कि पनियहवा क्षेत्र के दियारा इलाके में बालू खनन करने के लिए वह गए हुए थे। इस दौरान प्रशासन ने उन्हें दौड़ा लिया। भागते हुए वह पनियहवा चौराहे पर पहुंचे और वहां पर जैसे ही गाड़ी मोड़ा तो अनियंत्रित होकर वह गाड़ी से नीचे गिर पड़े। बता दें कि इस पूरी घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें पूरी घटना साफ तौर पर दिख रही है।
नीरज की मौत से परिजनों का हाल-बेहाल
हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक नीरज की मां ने कहा कि पति की सड़क हादसे में 4 साल पहले ही मौत हो चुकी थी। नीरज घर का बड़ा बेटा था, जो मजदूरी करता था। उसकी कमाई से परिवार का जीवन यापन होता था। नीरज की मां ने बताया कि नीरज घर से कहकर निकला कि वह बालू लादने के लिए जा रहा है और 10 बजे रात को परिजनों को सूचना मिली कि नीरज की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई है।