आजम खान को एक और झटका! प्रशासन ने कब्जे में लिया रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा कार्यालय

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 11 Nov, 2023 10:33 AM

another blow to azam khan administration took possession

आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल और उनके राजनीतिक कार्यालय का कब्जा आज प्रशासन ने ले लिया।  यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई, जिसमें एडी...

रामपुर: आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल और उनके राजनीतिक कार्यालय का कब्जा आज प्रशासन ने ले लिया।  यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई, जिसमें एडीएम प्रशासन व एडिशनल एसपी रामपुर मौजूद रहे। दोनों संपत्तियों पर कब्जा डीआईओएस को सौंप दिया तथा सील कर दिया गया।
PunjabKesari
रामपुर किले के निकट स्थित पुराने मुर्तजा स्कूल भवन जिसमें पहले डीआईओएस का कार्यालय हुआ करता था और समाजवादी पार्टी सरकार में मोहम्मद आजम खान ने मंत्री रहते इसे मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के नाम 100 प्रति वर्ष की दर पर अलॉट कर लिया था। इस भवन में रामपुर पब्लिक स्कूल के नाम से जोहर ट्रस्ट द्वारा एक स्कूल चलाया जा रहा था। साथ ही इसे सटा हुआ दारुल अवाम के नाम से आजम खान का कार्यालय था। जिसमें उनकी राजनीतिक गतिविधियां संचालित होती थी, रामपुर समाजवादी पार्टी की गतिविधियां यहीं से संचालित होती थी। इन दोनों भवनों पर प्रशासन ने कब्जा लेकर डीआईओएस को सौंप दिया और उनके ताले की सील कर चाबियां डीआईओएस को सौंप दी गई।
PunjabKesari
इस कार्रवाई के बारे में अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया 30 साल की लीज़ हुई थी। 4181 वर्ग फिट पर जो लीज़ निरस्त हो गई है। यह शिक्षा विभाग की जगज थी। उसको शिक्षा विभाग ने अपने कब्जे में लिया है इसमें तहसील प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की टीम द्वारा पैमाइश की गई थी। जिसमें समाजवादी पार्टी का कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल इसी पैमाइश में है। स्थित है अपर जिला अधिकारी ने कहा हमारे पास संयुक्त टीम की पैमाइश है। जो दोनों टीमें है नगर पालिका की और तहसील की टीमें है। उन्होंने स्पष्ट रूप से लिख कर दिया है रामपुर पब्लिक स्कूल और आज़म खान का कार्यालय दारुल आवाम दोनों ही सील कर दिया गया है।

वहीं, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आसिम राजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा शासन ने रामपुर पब्लिक स्कूल का पट्टा रद्द कर दिया है। जिसमें जोहर ट्रस्ट का स्कूल चल रहा है। उस पट्टे में 4181 वर्ग फुट जगह है। वह वहां पूरी मौजूद है और आज वहां प्रशासन कब्जा करने आए थे इनका हक है कि उसका कब्जा करें और शासन के आदेश को वे माने हमें कोई एतराज नहीं है, लेकिन जब 41181 वर्ग फुट जगह वहां मौजूद है तो फिर दफ्तर पर कब्जा करने का क्या मकसद है। हमारे कार्यालय में कुर्सियां कंप्यूटर मौजूद है और ना ही कोई हमे नोटिस आया दफ्तर पर ताला लगा दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!