गायब बेटी के बरामद ना होने से नाराज पिता ने खोया आपा, थाने में हंगामा करते हुए खाया जहर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Jul, 2023 02:50 PM

angry father ate poison in police station due to non recovery of daughter

Aligarh News: अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र मैं करीब 10 दिन से लापता बेटी के पुलिस द्वारा बरामद ना करने पर एक व्यक्ति ने अपना आपा खो दिया और उसने कल हंगामा करते हुए थाने में जाकर जहर पी लिया। हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने उसको...

(अर्जुन वार्ष्णेय) Aligarh News: अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र मैं करीब 10 दिन से लापता बेटी के पुलिस द्वारा बरामद ना करने पर एक व्यक्ति ने अपना आपा खो दिया और उसने कल हंगामा करते हुए थाने में जाकर जहर पी लिया। हंगामे का वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने उसको पहले सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पीड़ित की बेटी दिनांक 19 से लापता है। पुलिस ने नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन बेटी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।

PunjabKesari

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छर्रा के गांव सिखरना खुर्द के रहने वाले भूरा सिंह की कक्षा 9 में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी 19 जुलाई को स्कूल पढ़ने गई थी। दोपहर में जब स्कूल से नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब काफी ढूंढने पर वह नहीं मिली तो पिता भूरा सिंह ने गांव के ही 2 युवकों को नामजद करते हुए अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिस पर पुलिस ने दोनों ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन नाबालिग बेटी का कोई पता नहीं चल सका। कल शाम भूरा सिंह अपने परिवार वालों के साथ थाने पहुंचा और बेटी की बरामदगी ना होने पर उसने अपना आपा खो दिया। वह पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगा और अपने साथ लाई शीशी में से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसको सीएचसी उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि मामले पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि दिनांक 20 जुलाई को अलीगढ़ देहात के थाना छर्रा में एक अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी अपराध संख्या 270/23 धारा 363/66 है। संबंधित अभियोग में दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सीडीआर का अवलोकन किया गया है। दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं और सुरागकशी जारी है। दिनांक 29 जुलाई को सूचना प्राप्त हुई इस मुकदमे के वादी ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसको सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है और इलाज प्रचलित है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!