Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Jul, 2023 10:47 AM

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां हरदुआगंज में कस्बे में इन दिनों लगी नुमाइश के मेले में डांस पार्टी लगाकर बार-बालाओं के द्वारा फिल्मी अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए गए। इस दौरान उनके चाहने...
(अर्जुन वार्ष्णेय) Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां हरदुआगंज में कस्बे में इन दिनों लगी नुमाइश के मेले में डांस पार्टी लगाकर बार-बालाओं के द्वारा फिल्मी अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए गए। इस दौरान उनके चाहने वालों ने उनके ऊपर जमकर नोट बरसाए है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, क्योंकि बताया जा रहा है इस नुमाइश का उद्घाटन पुलिस प्रशासन के द्वारा फीता काटकर किया गया है।
नुमाइश में बार-बालाओं द्वारा जमकर परोसी जा रही अश्लीलता
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के हरदुआगंज कस्बे में इन दिनों नुमाइश लगी है। जहां क्षेत्र से लेकर आसपास के लोग अपने परिवार के साथ नुमाइश का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। नुमाइश में एक ऐसी डांस पार्टी लगाई गई है जहां पर जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है। खास बात यह है कि इस नुमाइश का उद्घाटन पुलिस प्रशासन के द्वारा हुआ है। बावजूद इसके बार- बालाएं अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए स्टेज पर ठुमके लगा रही हैं। नुमाइश में डांस पार्टी की किसी तरह की परमिशन नहीं दी जाती है, क्योंकि अक्सर नुमाइश या मेले में डांस पार्टी के दौरान बार-बाला स्टेज पर ठुमके लगाती हैं। उस समय उनके चाहने वाले जमकर नोट लुटाते हैं तभी पांडाल में गुटबाजी बन जाती है और वर्चस्व की लड़ाई बनने के बाद कई बार लाठी-डंडे से लेकर फायरिंग तक घटनाएं हो जाती है जिसमें लोगों की जान तक जा चुकी है।