अखिलेश यादव VS ब्रजेश पाठक...कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर छिड़ी जुबानी जंग, कहां जाकर रुकेगी?

Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Dec, 2025 09:51 AM

akhilesh yadav vs brajesh pathak  war of words erupts over

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोडीन-आधारित कफ सिरप गिरोह को लेकर राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई, जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोडीन-आधारित कफ सिरप गिरोह को लेकर राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई, जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक तस्वीर के ज़रिए सपा प्रमुख को कथित आरोपियों से जोड़कर पलटवार किया। 

'जब खुद फंस जाओ तो दूसरे पर इल्जाम लगाओ'
एक बयान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नकली और जहरीली कोडीन कफ सिरप के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘जब खुद फंस जाओ तो दूसरे पर इल्जाम लगाओ। ये खेल बहुत पुराना है, हुक्मरान कोई नई बात बताओ।'' यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश से लेकर देश के अन्य राज्यों तक फैले हजारों करोड़ के इस अवैध कारोबार को भाजपा सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। 

'भाजपा सरकार में कई अवैध कारोबार हो रहे हैं'
अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार में इसी तरह से अन्य कई अवैध कारोबार हो रहे हैं। जिलों-जिलों में भूमाफिया सरकारी और गरीबों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं।'' सपा प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है। हर विभाग और हर काम में भ्रष्टाचार है। यह सरकार गरीबों और बच्चों की जिन्दगी के साथ खेल रही है। नकली कफ सिरप के कारोबारियों पर सरकार का बुलडोजर खामोश है। वाराणसी से शुरू होकर यह अवैध कारोबार जिले-जिले होते हुए अन्य प्रदेशों और विदेश तक पहुंच गया।'' 

'एसटीएफ के साथ-साथ जीटीएफ भी बना दीजिए…'
अखिलेश यादव ने लिखा, ‘‘नशाख़ोरी की जांच के लिए ‘सिरप टॉस्क फोर्स' मतलब एसटीएफ के साथ-साथ जीटीएफ भी बना दीजिए… बाकी जनता समझदार है। भाजपाइयों के चेहरों पर हवाइयां क्यों उड़ी हुई हैं? कोडीन कफ सिरप की सच्चाई ये जानते हैं तभी ख़ुद नहीं पी, इसीलिए बीच में किसी को खांसी भी आ गयी।'' हालांकि, यादव ने ‘जीटीएफ' का मतलब नहीं समझाया। 

ब्रजेश पाठक ने किया पलटवार 
सपा प्रमुख की इन टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट दिखाया जिसमें सपा प्रमुख कथित तौर पर कफ सिरप मामले से जुड़े लोगों के साथ एक तस्वीर में नजर आये। पाठक ने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी प्रमुख के साथ खड़े दिख रहे ये लोग वही हैं जो कफ सिरप रैकेट में आरोपी हैं। वे जवाबदेही से बचने की कोशिश करते हुए दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि मामले की जारी जांच से तथ्य साफ हो जाएंगे। 

'हमारी सरकार निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है'
ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘हमारी सरकार निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'' उन्होंने कहा कि जिन ताकतों ने ‘‘राज्य को माफिया राज और अराजकता की ओर धकेला'' उन्हें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। पाठक ने यह भी मांग की कि समाजवादी पार्टी तस्वीर में उन व्यक्तियों की मौजूदगी को स्पष्ट करे, यह दावा करते हुए कि वे पार्टी के सदस्य थे जो सपा के कार्यकाल के दौरान फले-फूले थे। यह जुबानी जंग राज्य में कोडीन-आधारित कफ सिरप के भंडारण और वितरण में शामिल एक कथित अवैध नेटवर्क पर जारी कार्रवाई के बीच हुई है। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!