Women Reservation Bill: अखिलेश यादव बोले- नई संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ' से  शुरू की है पारी

Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Sep, 2023 02:06 PM

akhilesh yadav speaks on women s reservation bill

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सवाल उठाते हुए इसे आधा-अधूरा विधेयक करार दिया....

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सवाल उठाते हुए इसे आधा-अधूरा विधेयक करार दिया। उन्होंने कहा कि इस विधेयक का जवाब महिलाएं आगामी चुनावों में भाजपा के विरूद्ध वोट डालकर देंगी।

PunjabKesari

‘भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के....'
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘‘नयी संसद के पहले दिन ही भाजपा सरकार ने ‘महाझूठ' से अपनी पारी शुरू की है। जब जनगणना और परिसीमन के बिना महिला आरक्षण बिल लागू हो ही नहीं सकता। जिसमें कई साल लग जाएंगे, तो भाजपा सरकार को इस आपाधापी में महिलाओं से झूठ बोलने की क्या ज़रूरत थी।'' उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार न जनगणना के पक्ष में है न जातिगत गणना के, इनके बिना तो महिला आरक्षण संभव ही नहीं है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी: पुलिस ने 8 वीं के छात्र को पकड़कर की पूछताछ, बोला- यूट्यूब पर देखी थी Video
- इंसानियत हुई शर्मसार: 3 लोगों ने बंदर के गले में रस्सी बांधकर घसीटा, दर्दनाक मौत


'इस विधेयक का जवाब महिलाएं आगामी चुनावों में भाजपा के विरूद्ध वोट डालकर देंगी'
उन्होंने आगे कहा कि ये आधा-अधूरा विधेयक ‘महिला आरक्षण' जैसे गंभीर विषय का उपहास है। इसका जवाब महिलाएं आगामी चुनावों में भाजपा के विरूद्ध वोट डालकर देंगी।'' सरकार ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने वाला एक संवैधानिक संशोधन विधेयक मंगलवार को संसद के निचले सदन में पेश किया। इसे ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक' कहा गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!