G20 पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- 'विदेशी मेहमानों को छप्पन भोग परोसे, करोड़ों लोग 5KG अनाज के भरोसे'

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 11 Sep, 2023 01:09 PM

akhilesh yadav s taunt on g20 said   served chhappan bhog

G20 के सफल आयोजन से भारत की शान बढ़ी है। केंद्र की सरकार के अथक प्रयासों के चलते जी20 शिखर सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन की हर तरफ तारीफ हो रही है। जी20 में मेहमानों को सोने-चांदी से ...

लखनऊ: G20 के सफल आयोजन से भारत की शान बढ़ी है। केंद्र की सरकार के अथक प्रयासों के चलते जी20 शिखर सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन की हर तरफ तारीफ हो रही है। जी20 में मेहमानों को सोने-चांदी से बने हुए खास बर्तनों में खाना खिलाया गया था। वहीं इस बात पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है। विपक्षी खेमा INDIA गठबंधन की सदस्य समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जी-20 को लेकर केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है।

 

सपा अध्यक्ष ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा कि जी20 में विदेशी मेहमानों को सोने की थाली में छप्पन भोग परोसे और देश के करोड़ों लोग है। बस 5 किलो अनाज के भरोसे! साथ ही लिखा कि अगला चुनाव इसी भेद को मिटाने के लिए लड़ा जाएगा। दिखावा भी छलावा होता है या कहिए जुमले का पर्यायवाची। बीजेपी के दिखाए झूठे स्वर्णिम स्वप्न की नींद से जनता जाग गयी है, वैसे भी भूखी आंख को सुनहरे सपने नहीं आ सकते।

 

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने लिखा कि G20 के आयोजन के लिए दिल्ली में आवारा पशुओं को पकड़ने वाले एक्सपर्ट्स अब तो खाली हो गये हैं, उन्हें डेपुटेशन पर उप्र भेज दीजिए… G20 का कुछ तो लाभ जनता को मिले। बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी इस पर ट्वीट कर लिखा कि जिस थाली में भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तम्भ ऊकेरा गया है, उसमें जी-20 के विदेशों मेहमानों को खाना खिलाया जायेगा। इसमें यह लोग जूठन छोड़ेंगे। मौर्य ने कहा कि अशोक स्तम्भ के साथ ऐसा मजाक करके सरकार ने देश की इज्जत को मिट्टी में मिलाने का काम किया है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। इसके लिए सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!