अखिलेश यादव को मिर्जापुर न आना पड़ा महंगा, सपा प्रत्याशी को मिली करारी हार

Edited By Harman Kaur,Updated: 13 May, 2023 05:42 PM

akhilesh yadav s absence from mirzapur cost dearly

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-अपना दल (एस) गठबन्धन प्रत्याशी रिंकी कोल ने समाजवादी पार्टी (सपा) की कीर्ति कोल को 9589 मतों से हरा कर...

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-अपना दल (एस) गठबन्धन प्रत्याशी रिंकी कोल ने समाजवादी पार्टी (सपा) की कीर्ति कोल को 9589 मतों से हरा कर अपने दिवंगत पति राहुल कोल की सीट को बरकरार रखा। अपना दल प्रत्याशी रिंकी कोल को 76176 मत प्राप्त हुए हैं जबकि सपा की कीर्ति कोल को 66587 मत मिले है। दरअसल  सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का मिर्जापुर न आना सपा उम्मीदवार को महंगा पड़ा है।

PunjabKesari

पिछले चुनाव में यहां अपना दल प्रत्याशी राहुल कोल ने सपा के कीर्ति कोल को ही हराया था। इस बार भी सपा ने कीर्ति को अपना उम्मीदवार बनाया था। सपा ने इस बार मेहनत कर लगभग जीत का माहौल तैयार कर लिया था लेकिन चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अंतिम समय में प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा कर माहौल को परिवर्तित कर दिया। आदिवासी बहुल अर्ध पहाड़ी इस सीट पर दोनों दलों ने आदिवासी उम्मीदवार दिया था।      

PunjabKesari

यह भी संयोग है कि दोनों महिला थी। जहां कीर्ति कोल के पिता यहां से 2 बार विधायक रहे थे और सोनभद्र से सांसद भी रहे थे तो रिंकी के पति 2 बार यहां से चुनाव जीता था। रिंकी कोल के ससुर सोनभद्र के सांसद पकौड़ी कोल भी इस सीट से विधायक रहे हैं। अपना दल को अपनी सीट को बरकरार रखने के लिए काफी पसीने बहाने पड़े। इस निर्वाचन में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने खुद कमान संभाली और योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य सहित दर्जन भर मंत्री चुनाव प्रचार में कूदे वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का यहां न आना सपा उम्मीदवार को महंगा पड़ा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!