Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 14 Dec, 2021 03:25 PM

विजय रथ यात्रा करने के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ‘लाल टोपी’ वाले बयान को लेकर फिर से भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा प्रहार किया है...
लखनऊ: विजय रथ यात्रा करने के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ‘लाल टोपी’ वाले बयान को लेकर फिर से भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा प्रहार किया है। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि भाजपा का खून काला है क्या, भाजपा के झंडे में लाल रंग नही है? उन्होंने कहा लाल रंग तो इमोशन का प्रतीक होता है।
दरअशल, बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर खाद कारखाना एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान व रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाल टोपी वालो को लालबत्ती से मतलब रहा, उनको आपकी दुख से कोई वास्ता नही है, अवैध कब्जों, माफियाओं को खुली छूट देने वाले लाल टोपी वालो से सतर्क रहें।