Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Dec, 2024 02:11 AM
युवाओं को रोजगार के लिये इजरायल भेजे जाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि रोजगार नहीं मिलने के कारण भारतीय युवाओं को मजबूरी में युद्धग्रस्त इजरायल का रुख करना...
Saharanpur News: युवाओं को रोजगार के लिये इजरायल भेजे जाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि रोजगार नहीं मिलने के कारण भारतीय युवाओं को मजबूरी में युद्धग्रस्त इजरायल का रुख करना पड़ रहा है।
भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर
एक कार्यक्रम में शामिल होने आये यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। नौजवानों को नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा है। हालत यह है कि गरीब बच्चे घर-परिवार गांव, खेत, सगे सम्बन्धियों को छोड़कर युद्धग्रस्त देश इजरायल में जाने पर विवश हैं।
'हमने यूपी के युवाओं को इजराइल में रोजगार देने का काम किया'
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधासभा में शीत कालीन सत्र में योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी वाड्रा के फिलिस्तीन बैग ले जाने पर कहा था कि कि विपक्ष की सांसद सदन में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं, जबकि हमने यूपी के युवाओं को इजराइल में रोजगार देने का काम किया है। राज्य के करीब 5600 से ज्यादा युवा इजरायल गए हुए हैं। वहां रह रहे युवाओं का रहने और खाने का इंतजाम एकदम फ्री है। इतना ही नहीं उन्हें काम करने के लिए डेढ़ लाख रुपए वेतन के तौर पर भी दिए जा रहे हैं।