चुनाव आयोग पर अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप कहा- आयोग की बेईमानी से हारे चुनाव

Edited By Ramkesh,Updated: 18 Aug, 2022 05:36 PM

akhilesh made serious allegations against the election commission

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की बेईमानी से उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव  में  हम हारे हैं। अखिलेश ने बिहार में हुए राजनीतिक बदलाव को लेकर...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की बेईमानी से उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव  में  हम हारे हैं। अखिलेश ने बिहार में हुए राजनीतिक बदलाव को लेकर उन्होंने खुशी जाहिर की है। अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में हुए बदलाव के बाद 2024 में होने वाले चुनाव में नया राजनीतिक विकल्प तैयार होगा। समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन इसी साल होगा।​​

उन्होंने  कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य का पिछला विधानसभा चुनाव लोकतंत्र बचाने की अपील के साथ लड़ा था, मगर नतीजा सबके सामने है। सपा प्रमुख ने कहा, ''देश में अब कोई भी निष्पक्ष संस्‍थान बाकी नहीं रह गया है। सरकार दबाव डालकर इन संस्‍थानों से मनमाफिक काम कराती है।’’यादव ने आरोप लगाया, ‘‘चुनाव आयोग ने बहुत बेईमानी की। बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिये गये। रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा कार्यकर्ताओं को वोट नहीं डालने दिया गया, जबकि आजमगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड जारी किये गये। क्‍या चुनाव आयोग सो रहा था? उसने हमारी शिकायतों पर ध्यान ही नहीं दिया।'

पार्टी संगठन को मजबूत करने के सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनका पूरा ध्यान पार्टी को मजबूत करने पर है और इसी साल दल का राष्‍ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी 2024 चुनाव को लेकर मजबूती के साथ तैयारी कर रही है। पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!