Agra News: 32वें ताज महोत्सव का 17 फरवरी से आयोजन, देश के प्रमुख कलाकार लगाएंगे मनोरंजन का तड़का

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Feb, 2024 09:52 AM

agra news 32nd taj mahotsav to be organized from 17th february

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में 32वां ताज महोत्सव 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। संस्कृति और समृद्धि की थीम पर होने जा रहे भव्य आयोजन में इस बार देश भर से आए प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी और अन्य अधिकारियों ने...

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में 32वां ताज महोत्सव 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। संस्कृति और समृद्धि की थीम पर होने जा रहे भव्य आयोजन में इस बार देश भर से आए प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी और अन्य अधिकारियों ने होटल ताज खेमा में पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी है। इस दौरान ताज महोत्सव कार्यक्रम विवरणिका व ब्रॉशर का विमोचन किया तथा ताज महोत्सव के आयोजन और विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। पूर्व के वर्षों में शिल्पग्राम, सूरसदन प्रेक्षागृह और सदर बाजार में ताज महोत्सव आयोजन होता था लेकिन इस बार आई लव सेल्फी प्वाइंट, ग्यारह सीढ़ी, कीठम सूर सरोवर, ताज व्यू पॉइंट आदि नये स्थलों को भी शामिल किया गया है। 17 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले 32वें ताज महोत्सव में इस बार 370 स्टाल सुसज्जित किए जायेंगे। ओडीओपी के अंतर्गत यूपी के 50 जनपदों के स्टाल भी लगवाए जायेंगे। 6 दिवसीय नाट्य महोत्सव में नेशनल, इंटरनेशनल ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस बार फॉरेस्ट विभाग को भी पहली बार ताज महोत्सव से जोड़ा गया है।

PunjabKesari

यमुना घाट पर नगर निगम द्वारा किया जाएगा महा आरती का आयोजन
विभाग द्वारा कीठम सूर सरोवर में बर्ड वॉचिंग और वाइल्ड फोटोग्राफी का आयोजन किया जा रहा है। यमुना घाट पर नगर निगम द्वारा महा आरती का आयोजन किया जाएगा। शहर के मुख्य मंदिरों द्वारा भी ताज महोत्सव के दौरान प्रतिदिन यमुना नदी के किनारे आरती का आयोजन कराए जाने के प्रयास किए जायेंगे। टूरिस्ट को आकर्षित करने हेतु वूमेन रेस, बाइक व कार रैली, हॉट एयर बैलून की राइड भी होगी। हेरिटेज वॉक, तथा आगरा बियोंड ताज सेमिनार में शिव मंदिर श्रंखला सर्किट पर चर्चा होगी। स्थानीय कलाकारों, प्रतिभाओं द्वारा भी विभिन्न मंचों पर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक प्रस्तुतियां दीं जाएंगी। कवि सम्मेलन, मुशायरा के भी कार्यक्रम होंगे। ताज महोत्सव में शाम 7 बजे से बाद देर रात्रि तक होने वाले कार्यक्रमों में विख्यात कलाकारों की प्रस्तुति होगी। ताज महोत्सव के कार्यक्रमों की संपूर्ण जानकारी माई आगरा सिटी ऐप पर मौजूद रहेगी। मेरा आगरा एप, तथा क्यूआर कोड व बुक माई शो के माध्यम से भी शिल्पग्राम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करा सकेंगे।

PunjabKesari

सूरसदन में भी बड़े कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति:जिलाधिकारी
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि सूरसदन में भी बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। हॉट एयर बैलून राइड हेतु एनओसी पूर्ण कर ससमय हॉट एयर बैलून प्रारंभ होगा। मुख्य कार्यक्रम शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच सूरसदन, आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट, ग्यारह सीढ़ी मैदान, सदर, जोनल पाकर् में होंगे। शिल्पग्राम में 17 फरवरी को ब्रज की होली व सिद्धार्थ मोहन, दिनांक 18 फरवरी को जावेद अली, 19 फरवरी को मधुश्री भट्टाचार्या, दिनांक 20 फरवरी को अंकित तिवारी, 21 फरवरी को सलमान अली, 22 फरवरी को ओसमान मीर (सूफी गायन), 23 फरवरी को जस्सी, 24 फरवरी को स्वाति मिश्रा, 25 फरवरी को मोनाली ठाकुर, 26 फरवरी को निजामी बन्धु व माधवाज बैण्ड तथा 27 फरवरी को तुलसी कुमार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

PunjabKesari

17 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम
सूरसदन में 17 फरवरी को मीरा नृत्य नाटिका (डिंपी मिश्रा-हर्षिता मिश्रा) व मुशायरा, 19 फरवरी को नाटक-चाण्क्य (मनोज जोशी), 20 फरवरी को चन्दन दास-गजल, 21 फरवरी को अनूप जलोटा, 22 फरवरी को इण्डियन क्लासिकल डांसेज (कृष्णांजलि), 23 फरवरी को कथक-नृत्य नाटिका दशावतार (राजेन्द्र गगनानी), 24 फरवरी को नाटक-बुरे फंसे गुलफाम (पुनीत अस्थाना) व कवि सम्मेलन, 25 फरवरी को नाटक-जीना इसी का नाम है (हिमानी शिवपुरी), 26 फरवरी को नाटक-स्वाहा (अनिल रस्तोगी) तथा 27 फरवरी को नाटक- ताजमहल का टेण्डर (एनएसडी-दिल्ली) के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ ही 25 फरवरी को ग्यारह सीढ़ी पर अपरान्ह् 03:30 बजे से सायं 05:30 बजे तक रूप कुमार राठौर एवं सोनाली राठौर के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!