Taj Mahal: 3 दिन मुफ्त में करिए ताज का दीदार, शाहजहां-मुमताज की असली कब्र भी देख सकेंगे पर्यटक

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Jan, 2025 01:55 AM

taj mahal visit taj mahal for free for 3 days

उत्तर प्रदेश के आगरा में मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स ताजमहल में रविवार से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान पहले दो दिन दोपहर बाद और तीसरे पूरे दिन ताजमहल में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।  उर्स के दौरान ताजमहल में शाहजहां और उनकी बेगम...

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स ताजमहल में रविवार से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान पहले दो दिन दोपहर बाद और तीसरे पूरे दिन ताजमहल में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।  उर्स के दौरान ताजमहल में शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज की असली कब्रें भी जनता के दर्शनार्थ के लिए खोली जाएंगी।
PunjabKesari
शाहजहां का 370वां उर्स
बता दें कि मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां का उर्स हर साल हिजरी कैलेंडर के रजब माह के 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है। इस वर्ष यह तारीख 26, 27 और 28 जनवरी को है। इस दौरान ही शहंशाह शाहजहां का 370वां उर्स मनाया जाएगा। शाहजहां के उर्स में आखिरी दिन 28 जनवरी को कुल के छींटों के साथ कुरानख्वानी, फातिहा और चादरपोशी होगी। चादरपोशी शाम तक चलेगी।
PunjabKesari
जायरीन और पर्यटकों की दोपहर से फ्री एंट्री  
उर्स रविवार दोपहर से ताजमहल में शुरू होगा। उर्स के पहले दिन दोपहर दो बजे से जायरीन और पर्यटकों को ताजमहल में फ्री एंट्री रहेगी। इसके साथ ही एम्मरर शहंशाह शाहजहां उर्स सेलीब्रेशन कमेटी समेत अन्य कमेटी और एएसआई के कर्मचारियों पहले दिन दोपहर में ताजमहल के मुख्य मकबरे के तहखाने में उर्स की सभी रस्में करेंगे। ऐसे ही सोमवार दोपहर दो बजे से जायरीन और पर्यटकों को ताजमहल फ्री एंट्री मिलेगी। उर्स के तीसरे दिन 28 जनवरी को ताजमहल में देखने आने वाले पर्यटक और जायरीनों की सुबह सूर्योदय से सूर्यास्त तक फ्री एंट्री रहेगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!