Basti News: टमाटर के बाद अब अदरक की बारी! बस्ती में चोरों ने लाखों के अदरक पर हाथ किया साफ

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Jul, 2023 06:10 PM

after tomato now it s ginger s turn thieves clean hands on ginger worth lakhs

आप ने सोना,चांदी,कीमती सामान और नगदी की चोरी की घटना तो सुनी होगी लेकिन जब से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं तब से चोरों की नज़र इन बेसकीमती सब्जियों पर भी टिक गई है। बस्ती के कप्तानगंज एनएच 28 पर अदरक लदी ट्रक पर जब चोरों की नजर पड़ी तो ट्रक से...

Basti News: आप ने सोना,चांदी,कीमती सामान और नगदी की चोरी की घटना तो सुनी होगी लेकिन जब से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं तब से चोरों की नज़र इन बेसकीमती सब्जियों पर भी टिक गई है। बस्ती के कप्तानगंज एनएच 28 पर अदरक लदी ट्रक पर जब चोरों की नजर पड़ी तो ट्रक से चोरों ने 50 बोरी अदरक उड़ा दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गई है।
PunjabKesari
इन दिनों सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर है और सब्जियों को खरीदने के लिए आम आदमी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिस तरह सब्जियों के दाम बढ़े हैं उसको देखते हुए अब चोरों की भी नजर अब इन महंगे हुए सब्जियों पर पड़ गई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बस्ती में हाइवे पर खड़ी ट्रक में लदे अदरक को चोरों ने बड़ी ही आसानी से उड़ा दिया। जिसमें एक नहीं दो नहीं बल्कि ट्रक में रखे हुए करीब 50 बोरों को चोरों ने बड़ी आसानी से उतारा और लेकर चंपत हो गए। हैरानी की बात यह है कि जिस जगह पर अदरक की चोरी हुई वहां से थाने की चौकी महज चंद कदम की दूरी पर है और दूसरी बात यह है कि यह ट्रक जहां खड़ी थी, वह 24 घंटे चलने वाला रास्ता मतलब की नेशनल हाईवे है। जिस पर यूपी पुलिस यह दावा करती है कि उसपर वह चौबीसों घंटे मुस्तैद रहती है। अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यूपी की पुलिस कितनी चुस्त और दुरुस्त है।
PunjabKesari
बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर खड़ी एक ट्रक को चोरों ने उस समय निशाना बनाया, जब ट्रक ड्राइवर खाना खाने गया था। जब ट्रक ड्राइवर खाना खाकर लौटा तो उसने देखा कि उसके ट्रक में लदी हुई अदरक के 50 बोरी गायब है। अदरक चोरी होने पर ट्रक ड्राइवर के होश उड़ गए क्योंकि उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह अब करे तो करे क्या? ड्राइवर का कहना है कि अदरक लेकर वह पश्चिम बंगाल से दिल्ली की ओर चला था क्योंकि उसका घर कप्तानगंज के एनएच 28 पर पड़ता है, जहां ट्रक को खड़ा कर अपने घर खाना खाने चला गया और जब लौटा तो ट्रक में लदे 50 बोरी अदरक गायब थे। जिसकी कीमत लाखों में थी। जिस तरह से इस समय सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं उसको देखते हुए अब चोरों की तिरछी नजर भी अब इन बेशकीमती सब्जियों पर पड़ गई है।

गौरतलब कि इन दिनों अदरक फुटकर बाजार में 200 से 250 रुपए किलो बिक रहा है,जिसको देखते हुए चोरों ने ट्रक में लदे लाखों के अदरक को रात के अंधेरे में उड़ा दिया और पुलिस देखती रह गई। पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर अदरक की 50 बोरी की चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मिले तहरीर के आधार पर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!