स्वास्थ्य विभाग छीने जाने के बाद बोले सिद्धार्थनाथ- खादी एवं ग्रामोद्योग का दायित्व सौभाग्य की बात

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Aug, 2019 12:03 PM

after the health department was taken away siddharth nath said

उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग का दायित्व मिलना सौभाग्य की बात है। योगी मंत्रीमंडल में फेरबदल होने के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे सिंह ने...

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग का दायित्व मिलना सौभाग्य की बात है। योगी मंत्रीमंडल में फेरबदल होने के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे सिंह ने शुक्रवार को अपने आवास पर विभाग बदलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,‘‘यह पदभार मुझे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सौंपा जा रहा है। जो चरखा महात्मा गांधी ने उठाया था, आज उसके बने वस्त्र पूरा विश्व पसंद करता है। हर कोई उसको पहनना चाहता है।

इस अवसर पर महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने वाले विभाग खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग का दायित्व मिलना मेरे लिए सौभाग्य एवं गौरव की बात है।'' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उन पर भरोसा करते हैं और जहां पर भी चुनौतियां होती हैं वहां पर उनकी क्षमताओं का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा जो विभाग मुझे सौंपे गए हैं उनमें पूरी मेहनत से कार्य करेंगे और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह उसमें पूरी तरह से खरे उतरेंगे।

सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग भी बहुत पिछड़ा हुआ विभाग था, लेकिन उनके समय में स्वास्थ्य विभाग ने बहुत उन्नति की। डेंगू और मलेरिया पर रोकथाम लगी है और विभिन्न महत्वपूर्ण उलब्धियां हासिल की गई हैं। मुख्यमंत्री आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा कि सूबे में नौकरियां बढ़े, इसके लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) केवल एक ही रास्ता है और हमें लोगों को इसे बढ़ावा देना है और विकास के लिए इसे गति प्रदान करनी है।

सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश के प्रवासी पूरे विश्व भर में फैले हुए हैं और वह निवेश भी करना चाहते हैं। इसी तरह से कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं जैसे वल्डर् बैंक, जाईका, ए डी बी आदि भी सूबे में निवेश करना चाहती हैं। इस द्दष्टिकोण से कभी किसी अन्य पार्टी या नेता ने सोचा नहीं था लेकिन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की नीति आयोग की पहल पर इस विषय में सोच रहे हैं और इसीलिए उन्होंने मुझे यह पदभार दिया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में आयोजित इनवेस्टर्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनानी है तथा उनकी इस बात पर मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया गया था। उसके तहत कोई निवेश कैसे हो, अब तक इसका कोई ढांचा तैयार नहीं किया गया था। मुख्यमंत्री ने पहली बार निवेश किस प्रकार से आये, उसकी योजना बनाते हुए एक मंत्रालय गठित किया जा रहा है जिसका मुझे मंत्री बनाया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!