पंजाब केसरी की नेक पहल: आगरा में 132 जरूरतमंदों को मिला नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा

Edited By Ramkesh,Updated: 07 Jul, 2025 05:37 PM

punjab kesari s noble initiative 132 needy people got free

पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा जी की पत्नी स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों की श्रृंखला में, ताजनगरी आगरा ने भी अपनी भागीदारी निभाई। कालिंदी विहार स्थित...

आगरा (बृज भूषण, संवाददाता): पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक पद्मश्री विजय चोपड़ा जी की पत्नी स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों की श्रृंखला में, ताजनगरी आगरा ने भी अपनी भागीदारी निभाई। कालिंदी विहार स्थित सारस्वत हॉस्पिटल में आयोजित इस शिविर में 132 मरीज़ों ने मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श का लाभ उठाया, जिससे जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिली।

PunjabKesari
सुबह से शाम तक चला शिविर, अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने दी सेवा
सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में शहर के ख्याति प्राप्त चिकित्सकों की टीम ने अपनी निःशुल्क सेवाएं दीं। मरीजों को मधुमेह और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों की जांच के साथ-साथ खून की जांच की सुविधा भी मिली। इसके अतिरिक्त, सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

PunjabKesari
सारस्वत हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने दिया अमूल्य योगदान
इस नेक कार्य में सारस्वत हॉस्पिटल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यकारी निदेशक डॉ. डीएन सारस्वत, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. करिश्मा गुप्ता और डॉ. शिवांश सारस्वत ने मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। मुकेश कुमार गर्ग, फार्मासिस्ट प्रियांश सारस्वत, प्रशांत कुमार, संगीता शर्मा, शुषमा शर्मा आदि का शिविर में विशेष सहयोग रहा।

PunjabKesari

डॉ. डीएन सारस्वत बोले: "यह समाज सेवा का एक उत्तम उदाहरण है"
सारस्वत हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक डॉ. डीएन सारस्वत ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम पंजाब केसरी समूह द्वारा आयोजित इस महान कार्य का हिस्सा बन सके। स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा जी की स्मृति में किए गए इस तरह के स्वास्थ्य शिविर समाज सेवा का एक उत्तम उदाहरण हैं। ऐसे आयोजन से गरीब और जरूरतमंद लोगों को बहुत मदद मिलती है, जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा पाते। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकेंगी। यह पहल न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि सामुदायिक कल्याण को भी बढ़ावा देती है।

PunjabKesari

पंजाब केसरी समूह की जनसेवा: पुण्यतिथि पर मिलता है स्वास्थ्य दान
07 जुलाई को स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्यतिथि मनाई जाती है, और इसी अवसर पर पंजाब केसरी समूह द्वारा देशभर में ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस पहल के माध्यम से, समूह उन गरीबों और जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचता है जिन्हें सही परामर्श और दवाइयों की आवश्यकता होती है, जिससे वे स्वस्थ और बेहतर जीवन जी सकें। मरीजों ने जहां इस मानवीय प्रयास के लिए पंजाब केसरी समूह और चिकित्सकों का धन्यवाद किया, वहीं चिकित्सकों ने भी ऐसे जनहितैषी शिविरों के आयोजन पर आभार व्यक्त किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!