Edited By Prashant Tiwari,Updated: 16 Jan, 2023 05:12 PM

जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना के नगर पंचायत बेलहरा के मोहारी वार्ड में आज एक कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी 60 वर्षीया बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि बेटा और पत्नी आए दिन बुजुर्ग मां से लड़ाई झगड़ा करते थे
बाराबंकी (अर्जुन सिंह) : जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना के नगर पंचायत बेलहरा के मोहारी वार्ड में आज एक कलयुगी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी 60 वर्षीया बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि बेटा और पत्नी आए दिन बुजुर्ग मां से लड़ाई झगड़ा करते थे। आज किसी बात को लेकर फिर झगड़ा हुआ। जिसके बाद पति-पत्नी ने मिलकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
मां की गला दबाकर हत्या
आपको बता दें कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बेलहरा के मोहरी वार्ड का है। यहां का रहने वाले अखिलेश और उसकी पत्नी सोनाली ने मामूली बात की कहासुनी को लेकर अपनी 60 वर्षीय बुजुर्ग मां मिथिलेश की गला दबाकर हत्या कर दी। मां की हत्या करने का आरोप मिथिलेश की छोटी बेटी मोनिका ने अपने सगे भाई और भाभी पर लगाया है।

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। मृतका की छोटी बेटी मोनिका की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी भाई अखिलेश और भाभी सोनाली को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर ले रहे थे सेल्फी कार ने रौंदा, 2 की मौत 1 घायल
जिले के बहराइच-सीतापुर मार्ग पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया। जिसमें दो की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।