टीकाकरण के बाद जुड़वां बच्चों की मौत मामले में एक्शन, CMO ने आशाबहु सरोज यादव को किया बर्खास्त

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jan, 2025 05:53 PM

action in the case of death of twin children after vaccination cmo dismissed

उत्तर प्रदेश अम्बेडकर नगर जिले के टांडा तहसील क्षेत्र में फिरोजपुर गांव में टीकाकरण के बाद तीन माह के जुड़वां बच्चों की मौत हो गई। इस मामले में मृतक बच्चों के परिजनों की शिकायत पर सीएमओ राजकुमार ने बड़ा एक्शन लिया है। जांच में लापरवाही मिलने पर...

अंबेडकरनगर ( कार्तिकेय द्विवेदी ): उत्तर प्रदेश अम्बेडकर नगर जिले के टांडा तहसील क्षेत्र में फिरोजपुर गांव में टीकाकरण के बाद तीन माह के जुड़वां बच्चों की मौत हो गई। इस मामले में मृतक बच्चों के परिजनों की शिकायत पर सीएमओ राजकुमार ने बड़ा एक्शन लिया है। जांच में लापरवाही मिलने पर सीएमओ ने आशा बहू सरोज यादव को बर्खास्त कर एएनएम सीमा वर्मा को निलंबित कर दिया। साथ ही टांडा सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश वर्मा को स्थानांतरित कर दिया गया। वही डीएम ने मृतक परिवार को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही है।  

आप को बता दें कि मामला टांडा तहसील के फिरोजपुर गांव का है। जहां 26 दिसंबर को टीकाकरण कैंप लगा था। गांव निवासी अनिल कुमार के तीन माह के जुड़वां बेटों रीति और रियांश को वहीं पर ओपीवी, पेंटा-1, रोटा-1, पीसीबी टीका लगाया गया। 27 दिसंबर की शाम पांच बजे रियांश की घर पर ही मौत हो गई। उस वक्त टीकाकरण को लेकर शिकायत नहीं की गई थी। एक जनवरी की रात को रीति की भी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन टीकाकरण पर सवाल उठाने लगे।

मृतक बच्चों का बाबा ने बताया कि गुरुवार को शिकायत पर अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ, डिप्टी सीएमओ डॉ. आशुतोष सिंह जांच के लिए गांव पहुंचकर मामले की जांच की। वही आज डीएम और सीएमओ भी मृतक बच्चों के परिजनों को ढांढस बधाने के लिए उनके बीच पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बात की साथ भी आपदा कोष से मृतक के परिवार को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की। और न्याय का भरोसा दिलाया।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर सीएमओ डॉ राजकुमार ने आशा बहू सरोज यादव को बर्खास्त कर एएनएम सीमा वर्मा को निलंबित कर दिया। साथ ही टांडा सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश वर्मा को स्थानांतरित कर दिया गया। साथ ही पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!