Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Dec, 2024 01:19 AM
उत्तर प्रदेश में जौनपुर की जिला अदालत ने ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की गला काटकर हत्या करने के आरोपी दरोगा की जमानत याचिका निरस्त कर दी है।
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश में जौनपुर की जिला अदालत ने ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की गला काटकर हत्या करने के आरोपी दरोगा की जमानत याचिका निरस्त कर दी है।
जिला शासकीय अधिवक्ता सतीश कुमार पांडेय के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में गत 30 अक्टूबर को ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू (17) अपने घर से खेत पर जा रहा था कि रमेश, शशांक, सूरज, लालता, लालमोहन व राजेश ने अनुराग की गर्दन को तलवार से काट कर अलग कर दिया था।
घटना उस समय हुई जब लालता का बेटा रमेश दिवाली की सफाई के बहाने से विवादित जमीन पर घास साफ कर रहा था। दूसरे पक्ष द्वारा इसका विरोध किये जाने पर विवाद बढ़ गया और रमेश ने मौके पर मौजूद रामजीत के बेटे अनुराग पर तलवार से हमला कर दिया। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था।