विद्युत विभाग की लापरवाही से हादसा: HT लाइन की चपेट में आने से 7 वर्षीय छात्र झुलसा...हाथ भी कटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 May, 2025 04:30 PM

accident due to negligence of electricity department 7 year old student burnt

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां घर के छत की बराबर से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय छात्र झुलस गया और उसका हाथ कट गया। हालत गंभीर देखते उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है। ग्रामीणों...

Amroha News, (मो. आसिफ): उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां घर के छत की बराबर से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय छात्र झुलस गया और उसका हाथ कट गया। हालत गंभीर देखते उसको हायर सेंटर रेफर किया गया है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की थी लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या का हल नहीं किया।
PunjabKesari
छात्र मेरठ हायर सेंटर रेफर
मामला अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली क्षेत्र के नूरपुर खुद गांव का है। अजय का 7 वर्षीय बेटा रघु अपने घर की छत पर गया था। छत की बराबर से गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसका हाथ कट गया और बुरी तरह झुलस गया। हालत गंभीर देखते हुए छात्र को मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश फैला है।
PunjabKesari
अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ हादसा
ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग और अन्य अधिकारियों से इस एचटी लाइन को हटाने के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। हादसा होने के बाद भी कोई अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा है जिससे साफ जाहिर है कि विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही ये हादसा हुआ है। अगर अधिकारियों ने इस तरफ ध्यान देकर विद्युत लाइन का हटवा दिया होता तो ये हादसा नहीं होता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!