भारत-पाकिस्तान के बीच 'परमाणु युद्ध' हुआ तो कौन जीतेगा? AI ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी......

Edited By Purnima Singh,Updated: 18 May, 2025 06:27 PM

if there is a nuclear war then will india win or pakistan

भारत और पाकिस्तान के बीच अगर परमाणु जंग छिड़ जाती है तो क्या होगा? कौन जीतेगा और कौन बचेगा? इन सवालों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटजीपीटी ने जो जवाब दिया है, वो आपके होश उड़ा देगा......

UP Desk : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। जिसके जवाब में पाकिस्तान की तरफ से भारत के 15 शहरों पर ड्रोन हमले किए गए थे। हालांकि, दोनों देशों की तरफ से सीजफायर का ऐलान कर दिया गया था, लेकिन हमेशा की तरह पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। 

ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच अगर परमाणु जंग छिड़ जाती है तो क्या होगा? कौन जीतेगा और कौन बचेगा? इन सवालों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटजीपीटी ने जो जवाब दिया है, वो आपके होश उड़ा देगा। इस AI विश्लेषण में बताया गया कि अगर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हुआ तो केवल दो देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया तबाही की चपेट में आ जाएगी। लाखों नहीं, करोड़ों जिंदगियां खत्म होने की संभावना है। जलवायु बिगड़ सकती है और पूरी मानवता के भविष्य पर अंधेरा छा सकता है। दोनों देशों का अस्तित्व संकट में आ जाएगा।
इस रिपोर्ट में जानिए, चैटजीपीटी ने ऐसा क्यों कहा, "इस युद्ध में कोई नहीं जीतेगा, सब हार जाएंगे।"  

परमाणु हथियारों की संख्या में कौन आगे?
भारत और पाकिस्तान दोनों ही परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं। भारत के पास लगभग 172 न्यूक्लियर वेपन्स हैं। वहीं पाकिस्तान के पास भी लगभग 170 हथियार हैं। संख्या के हिसाब से दोनों देश बराबरी पर हैं, लेकिन भारत के पास बेहतर टेक्नोलॉजी और थ्री-टाइयर डिलीवरी सिस्टम (थल, जल, नभ) मौजूद है।

मिसाइलों की ताकत: कौन ज्यादा सटीक? 
भारत के पास 5,000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज वाली Agni-5 मिसाइल है। यह पाकिस्तान के किसी भी हिस्से में आसानी से मार कर सकती है। इतना ही नहीं भारत के पास ब्रह्मोस जैसी सुपर-सोनिक क्रूज मिसाइलें भी हैं। वहीं अगर पाकिस्तान की मिसाइलों की बात की जाए तो उसके पास Shaheen और Ghauri जैसी मिसाइलें हैं, जिनकी रेंज भारत से कम है। 

कितनी जानें जाएंगी? 
एक अमेरिकी वैज्ञानिक की रिपोर्ट के अनुसार अगर दोनों देशों ने 100-100 परमाणु बम इस्तेमाल किए तो पूरे एशिया का तापमान गिर जाएगा जिससे फसलें बर्बाद हो जाएंगी। ग्लोबल फूड क्राइसिस पैदा होगा और 2 करोड़ से अधिक लोग मारे जाएंगे। 

भारत-पाकिस्तान की सैन्य ताकत की तुलना
भारत के पास 13 लाख से ज्यादा सक्रिय सैनिक हैं। एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम, रडार और उपग्रह निगरानी हैं। INS Arihant जैसे न्यूक्लियर सबमरीन हैं। वहीं पाकिस्तान के पास पेशेवर लेकिन सीमित संसाधनों वाली सेना है। कम रेंज वाले हथियार और डिलीवरी सिस्टम है। 

परमाणु हथियारों से रेडिएशन और भविष्य की पीढ़ियों पर असर
परमाणु युद्ध के बाद सिर्फ मौतें नहीं होंगी, बल्कि रेडिएशन से कैंसर, विकलांगता और जन्म दोष जैसी समस्याएं कई सालों तक चलेंगी। करोड़ों लोग बेघर, भूखे और बीमार हो जाएंगे। नदियां, मिट्टी और हवा तक ज़हरीली हो जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!