यौन शोषण और गर्भपात कराने के आरोप में फंसे कथा वाचक! पीड़िता बोली- 25 लाख रुपये लेकर मामले को रफा-दफा करने का बना रहा दबाव

Edited By Ramkesh,Updated: 10 Dec, 2025 03:57 PM

a storyteller has been accused of se ual abuse and forced abortion

दरभंगा में कथावाचक श्रावण दास के खिलाफ एक युवती ने यौन शोषण, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भपात करवाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का दावा है कि कथावाचक ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मंदिर में उससे शादी भी रचाई थी। अब आरोपी अपने...

यूपी डेस्क: दरभंगा में कथावाचक श्रावण दास के खिलाफ एक युवती ने यौन शोषण, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भपात करवाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का दावा है कि कथावाचक ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मंदिर में उससे शादी भी रचाई थी। अब आरोपी अपने वादे से मुकर रहा है उसके बाद पीड़िता पर 25 लाख रूपए लेकर मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाया जा रहा है। फिलहाल पीड़िता ने न्याय न मिलने पर युवती ने महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

कथा के दौरान आरोपी के संपर्क में आई किशोरी 
पीड़िता के अनुसार, आरोपी श्रवण दास मिथिला के पचाढ़ी के प्रसिद्ध महंत रामउदित दास उर्फ मौनी बाबा के शिष्य हैं। युवती ने बताया कि 3 जून 2023 को लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान कथावाचक ने उसका मोबाइल नंबर लिया। इसके बाद लगातार फोन पर बातचीत शुरू हो गई।

शादी का भरोसा देकर कई बरा बनाया संबंध 
युवती का आरोप है कि 24 फरवरी 2024 को कथावाचक उसके घर पहुंचे और किराए का कमरा मांगने लगे। फिर 2 मार्च 2024 को घर में अकेला पाकर शादी का भरोसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद विभिन्न स्थानों पर बुलाकर कई बार शोषण किया। जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो कथावाचक ने उसकी नाबालिग उम्र का हवाला देकर शादी से इंकार कर दिया और कहा कि “अभी तुम 17 साल की हो, सेवा करो, पुण्य मिलेगा।”

कथावाचक ने जबरन गर्भपात कराया
युवती का आरोप है कि गर्भ धारण करने पर कथावाचक ने जबरन गर्भपात कराया। और जब मामला पुलिस तक पहुंचा, तो कुछ लोगों द्वारा पैसों के बदले केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उसने कहा—“मैं मंदिर में हुई शादी की वजह से अब खुद को उनकी पत्नी मानती हूं, इसलिए न्याय चाहती हूं। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कथावाचक का पक्ष – वीडियो में कहा ‘मुझ पर लगाए आरोप झूठे’
आरोपों के बाद कथावाचक श्रवण दास ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से 11 मिनट 52 सेकंड का वीडियो जारी कर सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से एक मां-बेटी की जोड़ी उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है। श्रवण दास का दावा है कि वे जहाँ भी कथा करने जाते हैं, वही लोग पहुंचकर उनके खिलाफ गलत बातें फैलाते हैं।

 कथावाचक का आरोप- जबरन पैसों की जा रही मांग
उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे जबरन पैसों की मांग की जा रही है और दबाव डालकर उनके कुछ वीडियो-फोटो वायरल किए गए हैं। वीडियो में वे भावुक नजर आए और उन्होंने कहा कि वे मानसिक रूप से परेशान हैं, लेकिन आत्महत्या नहीं करेंगे। साथ ही चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों में मामले का समाधान नहीं हुआ, तो वे “कड़ा कदम” उठाने को मजबूर होंगे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!