किसान पर टूटा दुखों का पहाड़! हाई टेंशन लाइन की चिंगारी से 27 बीघा फसल जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Apr, 2025 02:45 PM

a mountain of sorrows fell on the farmer 27 bighas of crop

जिले  के एक गांव में उस समय लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया जब अचानक से किसानों की गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते किसानों के सामने उनकी फसल जलकर राख हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने...

इटावा (अरवीन ): जिले  के एक गांव में उस समय लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया जब अचानक से किसानों की गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते किसानों के सामने उनकी फसल जलकर राख हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का काम किया।

PunjabKesari
आग लगने से मची अफरा-तफरी
मिली जानकारी के मुताबिक घटना भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी के पास की है। यहां रहने वाले किसानों के खेत में गेहूं की फसल लगी हुई थी। फसल पककर तैयार हो गई थी तभी अचानक से खेत के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन से एक चिंगारी निकलती है और उसकी चपेट में गेहूं की फसल आ जाती है। कुछ देर बाद आग विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग एक गेहूं की खेत से दूसरे गेहूं के खेत में पहुंच गई जिससे 27 बीघा खेत जलकर राख हो गई।

दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
गेहूं की फसल में आग लगने के बाद आसपास के लोग आग को बुझाने की कोशिश करते देखे लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके जिसके बाद दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के गेहूं की फसल में लगी आग पर काबू पाया। वही एक किसान मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि उनके खेत में आग लगी जिससे खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ। वहीं जिन किसानों की फसल में आग लगी वह किसान इस वक्त काफी परेशान है  उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!