Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 11 Aug, 2022 10:33 AM

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार देर शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मृत्यु हो गई..
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार देर शाम को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया। जिसमें एक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
बता दें कि यह घटना सराय ममरेज के मसाढ़ी गांव के पास की है। यहां के निवासी तीन युवक पांचू पुत्र रामजश बिंद, नीरज पुत्र लल्लू पासी और सुनील पुत्र प्रिंसिपल पासी अपने गांव से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। जैसे ही वो गांव से बाहर निकले तो सड़क पर सामने कटहरा की तरफ से आ रही एक तेज पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें तीनों युवको की मौत हो गई।