Edited By Ramkesh,Updated: 07 Jan, 2025 03:52 PM
जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के हनीफ नगर में सम्पत्ति की ख़ातिर बेटों ने वृद्ध पिता की कथित रूप से धारदार हथियार से हत्या कर दी । पुलिस के मुताबिक हनीफ नगर मोहल्ला निवासी अब्दुल हमीद (65) रोज की तरह मंगलवार सुबह घर से टहलने निकले थे। जब वह चौराहे से...
सुलतानपुर: जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के हनीफ नगर में सम्पत्ति की ख़ातिर बेटों ने वृद्ध पिता की कथित रूप से धारदार हथियार से हत्या कर दी । पुलिस के मुताबिक हनीफ नगर मोहल्ला निवासी अब्दुल हमीद (65) रोज की तरह मंगलवार सुबह घर से टहलने निकले थे। जब वह चौराहे से घर के लिए लौटे तो घात लगाकर बैठे बेटों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वृद्ध अब्दुल हमीद गिरकर तड़पने लगे। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन तब तक आरोपी लड़के भाग निकले थे।
मोहल्ले वाले जब उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। आरोपियों के चचेरे भाई मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि मुन्ना, डब्बल और बाबू ने अपने पिता को मारा है। मृतक अपने बेटे पप्पू के साथ रहते थे। उसने यह भी बताया कि बंटवारे को लेकर पिता-पुत्रों में विवाद चल रहा था। उनके पिता ने अभी कुछ जमीन बेची थी और आरोपी उसमें हिस्सा मांग रहे थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में पुत्रों ने पिता की हत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तारी किया जाएगा।