‘तुम्हें जान से मार देंगे और लाश...’, अश्लील मैसेज का विरोध करने पर युवती से मारपीट कर दी धमकी; आरोपी बेटा-पिता और बुआ समेत 6 पर FIR

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Mar, 2025 02:27 AM

a girl was beaten up for opposing obscene messages fir lodged against 6 people

बरेली में सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज वायरल करने से रोकने पर एक युवती के साथ मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब एडीजी के आदेश के बाद इज्जतनगर पुलिस ने 6 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की...

Bareilly News, (मो. जावेद): बरेली में सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज वायरल करने से रोकने पर एक युवती के साथ मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब एडीजी के आदेश के बाद इज्जतनगर पुलिस ने 6 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
PunjabKesari
घर में घुसकर दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि इज्जतनगर के तुलाशेरपुर की बीडीए कॉलोनी निवासी विजय के बेटे क्षितिज ने इंस्टाग्राम पर रूपाली नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजे। जब युवती ने इसकी शिकायत क्षितिज के पिता विजय और उसकी माँ पूजा से की, तो उन्होंने समझाने की बात कही, लेकिन क्षितिज अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और फर्जी आईडी बनाकर बार-बार परेशान करता रहा। जब पीड़िता ने दोबारा शिकायत की, तो 27 फरवरी को विजय, उसका बेटा क्षितिज, भांजा ध्रुव, बहन सुनीता, भांजी अंशिका और उसका साला घर में घुस आए। आरोपियों ने पीड़िता और उसकी सहेली के साथ बदसलूकी की, गालियां दीं, मारपीट की और छेड़छाड़ की। साथ ही उन्होंने धमकी दी कि अगर हमारे लड़के क्षितिज को बदनाम किया, तो तुम्हें जान से मार देंगे और लाश गायब कर देंगे।
PunjabKesari
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़िता का कहना है कि उसने थाना इज्जतनगर में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने उसे डांटकर भगा दिया। इसके बाद एसएसपी और आईजी को भी प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। अब पीड़िता ने एडीजी ने गुहार लगाई। एडीजी के आदेश के बाद इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी व उसके पिता और बुआ समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!