Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Jan, 2021 12:57 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक भयानक हादसा हो गया। जहां सड़क पर जा रही गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी के ड्राइवर ने फिल्मी अंदाज में बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर....
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक भयानक हादसा हो गया। जहां सड़क पर जा रही गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही गाड़ी के ड्राइवर ने फिल्मी अंदाज में बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझी। जिसके बाद दमकल विभाग की वहां पर पहुंची और फिर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी मुताबिक कानपुर जिले के चकेरी क्षेत्र में एक लोडर गाड़ी में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे गाड़ी के आगे वाला हिस्सा में पूरी तरह से आग लग गई। आग को विकराल रुप धारण करते देख ड्राइवर ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सब बेकार। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग को बुझाया।