5 लाख रुपए में बेंच गया था हरदोई से चोरी किया 3 साल का ऋतिक! पुलिस ने तेलंगाना से किया बरामद, महिला समेत 3 बच्चा चोरों को भी दबोचा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Mar, 2025 04:49 PM

3 year old hrithik was stolen from hardoi and sold for 5 lakh rupees

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक तिलक समारोह से एक 3 साल के बच्चे को चोरी करके तेलंगाना में बेंच दिया गया। इस बच्चे को हरदोई पुलिस ने 28 दिन बाद तेलंगाना से सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों से मिलवा दिया है। इस मामले में एक महिला व दो पुरुषों को गिरफ्तार...

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक तिलक समारोह से एक 3 साल के बच्चे को चोरी करके तेलंगाना में बेंच दिया गया। इस बच्चे को हरदोई पुलिस ने 28 दिन बाद तेलंगाना से सकुशल बरामद कर लिया और परिजनों से मिलवा दिया है। इस मामले में एक महिला व दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने टीम को 25 हजार का इनाम दिया है। दो बच्चे इसी तरह से सीतापुर से भी चोरी करके तेलंगाना में बेंचे गए है जिनकी बरामदगी के लिए टीम लगी हुई है।
PunjabKesari
तिलक समारोह से किया गया था चोरी
बता दें कि अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम गौरिकला में 21 फरवरी की रात तिलक समारोह से तीन वर्षीय बच्चा लापता हो गया था। थाना पुलिस के साथ एडीशनल एसपी नृपेन्द्र चौधरी और फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर जांच की थी और टीमों को लगाया गया था। संडीला के ग्राम महसोना निवासी तीन वर्षीय ऋतिक अपनी मां गुड़िया संग मामा ऋषीकान्त के तिलक और वहीं मौसी रीमा की शादी में शामिल होने ग्राम गौरिकला गया था। रात आठ बजे मौसी की बारात आ चुकी थी। जनवासे में मामा का तिलक चल रहा था मां और घर के लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे तभी ऋतिक कहीं लापता हो गया था। गुड़िया ने बताया था कि उसका पति दिल्ली में मजदूरी करता है। वह यहां नहीं आ पाये थे इसलिए देवर अक्षय के साथ समारोह में आई थी। हालांकि जैसे ही इसकी जानकारी मिली थी पुलिस की टीम तत्काल सक्रिय कर दी गई और खोजी कुत्ता और ड्रोन उड़ाकर पांच किमी के दायरे तक खोजबीन की गई थी पर बच्चे का पता नहीं चल सका था।
PunjabKesari
बच्चों को 5 लाख लेकर बेंच देता था गैंग
एसपी नीरज कुमार जादौन ने मीडिया के सामने मामले का खुलासा किया और बताया कि आसपास के जनपदों से पता करने पर पता चला कि सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र से 10 फरवरी को 3 साल का आर्यन गायब हुआ जबकि बिसवां से 27 दिसम्बर 24 को मेले से 3 साल का कार्तिक भी गायब हुआ है। इसके बाद पुलिस ने कड़ियां भिड़ाई तो सीतापुर जनपद के सदरपुर थाना क्षेत्र के अलायपुर निवासी अभय वर्मा लखनऊ के शाहपुर महगवां निवासी उमाशंकर की भूमिका संदिग्ध मिली। दोनों से पूछताछ की गई तो नई दिल्ली के मंगोलपुरी डी ब्लाक की सोनिया उर्फ सुनीता का नाम सामने आया।
PunjabKesari
पुलिस ने जब इस महिला से पूछताछ की सम्पूर्ण राजफाश हो गया कि सभी बच्चों को तेलंगाना में बेंचा गया है। इसके बाद एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम तेलंगाना गयी जहां पर वहां की पुलिस टीम के सहयोग से सफ़लता मिल सकी। एसपी ने बताया कि यह लोग बच्चों को 5 लाख लेकर बेंच देते थे। बताया कि सीतापुर के दोनों बच्चों की बरामदगी के लिए टीम वहां लगी है। बच्चे के मिलने के बाद परिजन काफी खुश नजर आए और पुलिस टीम का आभार जताया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!