Kushinagar: 15 वर्षीय किशोरी की गैर जनपद मे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों पर समझौते का दबाव

Edited By Imran,Updated: 18 Aug, 2024 12:59 PM

15 year old girl died under suspicious circumstances in another district

मामला कुशीनगर जिले से जुड़ा हुआ है जहां पर एक 15 वर्षीय किशोरी की गैर जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि कुशीनगर जिले के बेलवनिया में स्थित मिशन स्कूल के द्वारा बहला फुसलाकर उसकी बच्ची को मजदूरी करने के लिए बनारस भेजा...

Kushinagar News ( अनुराग तिवारी ): मामला कुशीनगर जिले से जुड़ा हुआ है जहां पर एक 15 वर्षीय किशोरी की गैर जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि कुशीनगर जिले के बेलवनिया में स्थित मिशन स्कूल के द्वारा बहला फुसलाकर उसकी बच्ची को मजदूरी करने के लिए बनारस भेजा गया था।
PunjabKesari
परिजनों का आरोप है कि तीन दिनों से घर पर उसकी बात भी नहीं हो पा रही थी और आज सुबह जब मिशन स्कूल बेलवनिया से जुड़े कर्मचारियों का फोन आया तो उन्होंने 15 वर्षीय किशोरी मधु के मौत की जानकारी दी, वहीं परिजनों ने तहरीर लिखते हुए शक जताया है और उसकी हत्या की बात कही है। 
PunjabKesari
वहीं, फोन करने वाले कर्मचारियों ने परिजनों को उसकी जहां मौत हुई है वहां की भी जानकारी नहीं दी। पूरे मामले को लेकर परिजनों का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा सुलह समझौते का भी दबाव उनपर बनाया जा रहा है, परिजनों ने बताया की 15 वर्षीय किशोरी मधु पहले भी कुशीनगर के बेलवानिया में स्थित मिशन स्कूल में खाना बनाने का काम करती थी। फिलहाल परिजनों ने इस पूरी घटना की जानकारी तहरीर लिखकर हनुमानगंज थाने की पुलिस को दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!