Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Feb, 2025 10:42 AM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक गंभीर घटना हुई, जब वंदे भारत ट्रेन के आगे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। यह घटना प्लेटफार्म नंबर 7 पर हुई, जब अयोध्या से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन .....
Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक गंभीर घटना हुई, जब वंदे भारत ट्रेन के आगे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। यह घटना प्लेटफार्म नंबर 7 पर हुई, जब अयोध्या से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन आ रही थी।
युवक ने ट्रेन के आगो कूदकर दी अपनी जान
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम सूरज यादव था, जो झारखंड का निवासी था। वह अपनी पत्नी शोभा यादव के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कानपुर आया था। सूत्रों के अनुसार, प्लेटफार्म पर सूरज और उसकी पत्नी के बीच किसी विषय को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि सूरज ने अचानक ट्रेन के आगे छलांग लगा दी और अपनी जान दे दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने बताया कि विवाद की वजह से पत्नी को पति पर शक था, जिसके चलते उनका झगड़ा हुआ। घटना के बाद जीआरपी (गृह रेलवे पुलिस) ने सूरज के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह घटना स्टेशन पर उपस्थित लोगों के लिए एक झटका थी और इससे वहां हड़कंप मच गया।