Edited By ,Updated: 28 Mar, 2017 07:06 PM

बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जारी किए वॉट्सऐप नंबर के बाद अब योगी सरकार ने शिकायतों के लिए एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया है।
लखनऊ: बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जारी किए वॉट्सऐप नंबर के बाद अब योगी सरकार ने शिकायतों के लिए एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिकायतों के लिए एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया है। कहा गया है कि इस नंबर पर की गई शिकायत पर 3 घंटे के भीतर ऐक्शन लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से मोबाइल नंबर 09454404444 नंबर जारी किया गया। सरकार की ओर से कहा गया है कि जनता अपनी शिकायत इस नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज भेजकर कर सकती है। अधिकारी तुरंत इस पर ऐक्शन लेंगे।
इससे पहले सोमवार को ही यूपी सरकार ने नकल रोकने के लिए भी हेल्पलाइन( 0522-2236760, 9454457241) हेल्पलाइन नंबर जारी किया। लोगों से नकल रोकने के लिए सहयोग की अपील की गई है। शिकायतों के लिए लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक फोन के माध्यम से शिकायतें नोट कराई जा सकती हैं।