Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Mar, 2025 07:26 AM

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सुहागरात के दिन दूल्हा-दुल्हन की लाशें कमरे में मिलीं। दुल्हन शिवानी बेड पर मृत पाई गई, जबकि दूल्हा प्रदीप पंखे के हुक से लटका हुआ था। प्रारंभिक जांच में...
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सुहागरात के दिन दूल्हा-दुल्हन की लाशें कमरे में मिलीं। दुल्हन शिवानी बेड पर मृत पाई गई, जबकि दूल्हा प्रदीप पंखे के हुक से लटका हुआ था। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने यह आशंका जताई है कि प्रदीप ने पहले शिवानी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फंदे से झूल गया। शिवानी के गले पर गहरे निशान मिले हैं, जिससे हत्या की संभावना बढ़ गई है।
शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका अब रिपोर्ट का इंतजार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही खुलासे की बात की है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है, और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने प्रदीप का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। परिजनों से भी बातचीत की जा रही है, जिन्होंने आपसी विवाद की आशंका जताई है।
देर रात मोबाइल पर आया था संदिग्ध मैसेज: परिजन
परिजनों का कहना है कि दंपति रात करीब 12 बजे तक जाग रहे थे, जिसका मतलब है कि घटना संभवतः रात एक या 2 बजे के बीच हुई होगी। छानबीन के बीच एक चर्चा यह भी है कि रात पौने 12 बजे प्रदीप के फोन पर कोई मैसेज आया था। इसी के बाद उसका शिवानी से विवाद हुआ। फिर सुबह दोनों की एक कमरे में लाश मिली। हालांकि, विवाद का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं है। वहीं पुलिस को भी शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, और न ही कमरे में जहर की कोई शीशी या अन्य संदिग्ध वस्तु पाई गई है। हालांकि, कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे किसी तीसरे व्यक्ति के वहां होने की संभावना बहुत कम है।
प्रदीप कुमार का 8 मार्च को शिवानी के साथ हुआ था विवाह
गौरतलब है कि प्रदीप कुमार का विवाह 8 मार्च को शिवानी के साथ हुआ था। दुल्हन विदा होकर आई थी और परिवार में सभी शादी की खुशियों में मशगूल थे। 9 मार्च की सुबह जब परिवार के लोग दंपति के कमरे का दरवाजा नहीं खोलते देख घबरा गए, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर दूल्हा-दुल्हन के शव पाए, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और परिजनों के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।