UP के मिर्जापुर में शादी बनी अखाड़ा: साढ़ू ने साढ़ू की बेरहमी से कर दी हत्या, आरोपी को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 May, 2025 12:48 PM

one person died in a fight between two relatives during a wedding ceremony

Mirzapur News: मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शादी समारोह में दो रिश्तेदारों के विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विवाद करने वाले दोनों व्यक्ति रिश्ते में साढू .....

Mirzapur News: मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शादी समारोह में दो रिश्तेदारों के विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विवाद करने वाले दोनों व्यक्ति रिश्ते में साढू लगते हैं।

शादी समारोह में साढ़ुओं के बीच विवाद, बात मारपीट तक पहुंची
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओ पी सिंह ने बताया कि थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोनौरा में मंगलवार की रात एक शादी समारोह में दो रिश्तेदारों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। इस घटना में एक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहां निवासी जितेन्द्र विश्वकर्मा (44) और ग्राम हाटा के कृष्णकांत विश्वकर्मा (40) शादी समारोह में प्रयागराज आए हुए थे।

चोटिल जितेन्द्र की इलाज के दौरान मौत, आरोपी साढ़ू हिरासत में
एएसपी ने कहा कि छोटे साढ़ू कृष्णकांत ने अपने बड़े साढ़ू जितेन्द्र के साथ मारपीट की, जिससे बड़े साढ़ू जितेन्द्र को गंभीर चोटे आई। घायल अवस्था में जितेंद्र को परिजन इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) गौपुरा ले गए, जहां चिकित्सकों ने जितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना जिगना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लिया। एएसपी ने बताया कि मृतक के भाई से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!