Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Nov, 2024 02:59 PM
Meerut News(आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक युवक को डीजे पर गाने के विवाद और बारात में तमंचा दिखाए जाने का विरोध करने पर दबंगों ने सरेराह पीट दिया। इस घटना का वीडियो...
Meerut News(आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक युवक को डीजे पर गाने के विवाद और बारात में तमंचा दिखाए जाने का विरोध करने पर दबंगों ने सरेराह पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग युवक को बेतहाशा पीटते हुए नजर आ रहे हैं। पीड़ित युवक ने इस मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 23 नवंबर को मेरठ के गंगानगर इलाके के रजपुरा गांव के रहने वाले शुभम के साथ हुई। शुभम शहर के घंटाघर स्थित जैन धर्मशाला में एक शादी में शामिल होने के लिए गया था। उसी दौरान बारात निकाली जा रही थी और एक युवक दूल्हे की बग्गी पर खड़ा होकर हाथ में तमंचा लहरा रहा था और अपनी पसंदीदा म्यूजिक चलाने की जिद कर रहा था। जब शुभम ने तमंचा लहराने का विरोध किया, तो दोनों के बीच बहस हो गई। बारात में मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत करवा लिया। हालांकि, जैसे ही बारात वापस रजपुरा गांव लौटकर पहुंची, तो दबंगों ने शुभम को घेर लिया और उसे सरेराह बेरहमी से पीट दिया। युवक का आरोप है कि इस दौरान उसके सिर पर तमंचे की बट से वार किया गया, जिसके बाद वह लहूलुहान हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दबंगों को युवक को पीटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि युवक पूरी तरह से लहूलुहान हो चुका है, लेकिन दबंग लगातार उसकी पिटाई कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ गया है।
पीड़ित युवक ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित युवक शुभम ने अपनी शिकायत लेकर मेरठ के एसएसपी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है और उन्हें जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
जानिए, क्या कहना है मेरठ पुलिस का?
मेरठ पुलिस ने कहा कि युवक के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले में पूरी जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए कई टीमों को तैनात किया गया है। एसएसपी ने कहा कि इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।