Edited By ,Updated: 07 Apr, 2017 01:08 PM

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक दद्दू प्रसाद तथा पूर्व राज्यसभा सांसद इशम सिंह दोबारा बसपा में शामिल हो गये हैं। सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं को दिल्ली में एक सप्ताह पूर्व पार्टी में शामिल किया गया था लेकिन इसकी घोषणा आज यहां जारी बयान में की...
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक दद्दू प्रसाद तथा पूर्व राज्यसभा सांसद इशम सिंह दोबारा बसपा में शामिल हो गये हैं। सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं को दिल्ली में एक सप्ताह पूर्व पार्टी में शामिल किया गया था लेकिन इसकी घोषणा आज यहां जारी बयान में की गयी।
बसपा द्वारा यहां जारी बयान में बताया है कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद तथा राज्यसभा के पूर्व सदस्य ईशम सिंह को दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि दोनों को पार्टी कार्यों में लगा दिया गया है।
दद्दू प्रसाद ने वर्ष 2011 में पार्टी छोड़ दी थी और दलितों के संघर्ष के लिए नया मंच बनाया था। उन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गये थे जबकि ईशम सिंह उत्तराखंड के मूल निवासी हैं। पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद बनाया था।