जानिए, राम मंदिर निर्माण की सुगबुगाहट के बीच क्या कर रही है विश्व हिंदू परिषद

Edited By Ajay kumar,Updated: 20 Aug, 2019 10:15 AM

know what the vishwa hindu parishad is doing ram temple construction

मौजूदा समय में जिस तरह सुप्रीम कोर्ट में सप्ताह में 5 दिन सुनवाई हो रही है उसको देखते हुए लंबे समय से चले आ रहे अयोध्या विवाद पर शीघ्र निर्णय आने की आस भी जग गई है।

अयोध्या: मौजूदा समय में जिस तरह सुप्रीम कोर्ट में सप्ताह में 5 दिन सुनवाई हो रही है उसको देखते हुए लंबे समय से चले आ रहे अयोध्या विवाद पर शीघ्र निर्णय आने की आस भी जग गई है। इसी के चलते अयोध्या में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं इन सबके बीच विश्व हिंदू परिषद क्या नई रणनीति बना रही है।
PunjabKesari

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने पिछले 22 वर्षों से तराशे गए पत्थरों की साफ सफाई के लिए प्रशिक्षित कारीगरों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। लगभग ढाई सौ साफ सफाई के लिए प्रशिक्षित कारीगरों से संपर्क भी कर लिया गया है। जिसमें अधिकतर महिलाएं हैं। आने वाले कुछ समय में इन सभी को विश्व हिंदू परिषद अयोध्या बुलाने वाली है। जो राम मंदिर निर्माण के लिए तराशे गए पत्थरों की साफ सफाई शुरू करेंगे। जिससे राम मंदिर निर्माण के समय इन तराशे गए पत्थरों की साफ सफाई का काम पूरा हो चुका रहे।
PunjabKesari

75 प्रतिशत पत्थरों का कार्य पूरा: शरद शर्मा 
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा की माने तो राम मंदिर के लिए उपयोग में लाए जाने वाले 75 प्रतिशत पत्थरों का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। तराशे गए इन पत्थरों से राम मंदिर की पहली मंजिल का निर्माण पूरा हो जाएगा। दूसरी मंजिल के लिए भी लगभग आधा काम पूरा होने को है। तराश कर रखे गए इन्हीं पत्थरों की साफ सफाई के लिए करीब ढाई सौ प्रशिक्षित मजदूरों से संपर्क साधा गया है जो अयोध्या पहुंचकर पत्थरों की साफ सफाई करेंगे। खास बात यह है कि इसमें ज्यादातर महिलाएं होंगी। विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि जब तक इन पत्थरों से निर्माण होगा तब तक शेष पत्थर भी तराश लिए जाएंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!