Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Jan, 2025 08:49 AM
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल के पास ही हेलिपैड का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां यूपी-उत्तराखंड की महिला सांसदों व विधायकों को संबोधित...
लखनऊ : यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल के पास ही हेलिपैड का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां यूपी-उत्तराखंड की महिला सांसदों व विधायकों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम योगी 12 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
स्मृति ईरानी करेंगी समापन
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्यक्रम का समापन करेंगी। स्मृति ईरानी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की 48 महिला विधायक और उत्तराखंड की आठ महिला विधायक शामिल होंगी। शाम 5 बजे कार्यक्रम समाप्त होगा।
जानें क्या हैं कार्यक्रम के मायने
इस कार्यकम में महिला विधायकों को सशक्तिकरण और विधानसभा से जुड़ी बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में सभी दलों की विधायकों को आमंत्रित किया गया है। कानपुर के बिठूर स्थित इटरनिटी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला विधायकों का प्रतिनिधित्व, सदन की कार्यवाही में सहभागिता बढ़ाने, संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने में महिला सदस्यों की भूमिका, महिला सशक्तीकरण के लिए किन नई योजनाओं को बनाने की आवश्यकता है और किन योजनाओं को बढ़ावा दिया जाना है, इन मुद्दों पर आज मंथन होगा।