Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Feb, 2025 01:43 PM
![husband and wife s love in the bathroom becomes a problem](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_41_444017103lucknowhusbandwife-ll.jpg)
Lucknow news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति-पत्नी को रंगदारी का शिकार होना पड़ा। इस घटना ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम अपने घर में भी पूरी तरह सुरक्षित हैं? दरअसल, यह मामला लखनऊ...
Lucknow news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति-पत्नी को रंगदारी का शिकार होना पड़ा। इस घटना ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम अपने घर में भी पूरी तरह सुरक्षित हैं? दरअसल, यह मामला लखनऊ के गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है, जहां एक दंपत्ति के पास रात के समय एक अनजान नंबर से एक मैसेज आया। इस मैसेज में छह करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी।
कैसे हुआ खुलासा?
11 फरवरी की रात करीब 11 बजे पति-पत्नी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। जब उन्होंने मैसेज खोला, तो दंपत्ति की आंखें खुली की खुली रह गईं। मैसेज में एक वीडियो भेजा गया था, जिसमें पति-पत्नी बाथरूम में नहाते हुए नजर आ रहे थे। यह वीडियो उनके अपने घर के बाथरूम का था। मैसेज में यह धमकी दी गई थी कि अगर वे छह करोड़ रुपये नहीं देंगे, तो उनका वीडियो सार्वजनिक कर दिया जाएगा और उनके जीवन को बर्बाद कर दिया जाएगा। इस धमकी के बाद पति-पत्नी घबराए और तुरंत बाथरूम में जाकर जांच करने लगे। वहां की फॉल्स सीलिंग में एक सुराख मिला, जिससे वीडियो शूट किया गया था।
रंगदारी की मांग और धमकी
धमकी देने वाला अज्ञात युवक लगातार फोन करके दंपत्ति को परेशान कर रहा था और उन्हें कहा गया था कि गोमती नगर पहुंचकर 6 करोड़ रुपये ले कर आ जाएं। अगर पैसे नहीं दिए गए तो पूरे मामले को उजागर करने की धमकी दी गई।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
धमकियों से परेशान होकर दंपत्ति पुलिस स्टेशन पहुंचे और मदद मांगी। पुलिस को बताया कि किसी ने उनके बाथरूम में छिपे कैमरे से उनका वीडियो बना लिया और फिर रंगदारी की मांग की। इसके बाद थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यह मामला साबित करता है कि आजकल लोग अपनी सुरक्षा को लेकर कितने सतर्क रहें, क्योंकि कभी भी किसी के निजी जीवन में घुसपैठ हो सकती है।