Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Feb, 2025 09:39 AM
![husband and wife always remained in dirty clothes](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_38_316933490agraarrest-ll.jpg)
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक महिला और पुरुष को पकड़ा है, जो खुद को पति-पत्नी बताते थे। दोनों दिखने में गरीब थे और गंदे कपड़े पहने हुए थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की और जब उनके नाम पता चले, तो दरोगा भी...
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक महिला और पुरुष को पकड़ा है, जो खुद को पति-पत्नी बताते थे। दोनों दिखने में गरीब थे और गंदे कपड़े पहने हुए थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की और जब उनके नाम पता चले, तो दरोगा भी चौंक गए। दरअसल, यह दोनों एक धोखाधड़ी गैंग का हिस्सा थे, जो सोने के व्यापारियों के साथ ठगी करते थे।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को कुछ दिनों से ऐसे ही गिरोह की तलाश थी, जो सोने के व्यापारी से ठगी करता था। पुलिस ने एक ज्वेलर्स से शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की और महिला-पुरुष को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग पहले असली सोने के सिक्के गिरवी रखवाते थे, फिर ज्वेलर्स का भरोसा जीतने के बाद नकली सोने के सिक्के गिरवी रखकर बड़ी रकम ले उड़ा जाते थे।
दोनों के पास से लाखों की नगदी और सोने के सिक्के बरामद
पुलिस ने इन दोनों के पास से लाखों की नगदी और सोने के सिक्के बरामद किए हैं। इन पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। एसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि थाना सदर बाजार में ज्वेलर्स से धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर मामले की जांच की गई और इन दोनों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। एसीपी ने यह भी बताया कि यह दोनों असल में पति-पत्नी नहीं थे, बल्कि उन्होंने सिर्फ व्यापारी को विश्वास में लेने के लिए यह कहानी बनाई थी। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक बड़े ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है।