Edited By Purnima Singh,Updated: 14 Feb, 2025 02:34 PM
![blackmailing by installing camera in bathroom](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_33_36325950876-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक शख्स के मोबाइल पर फिरौती का मैसेज आया। मैसेज में 6 करोड़ रूपये देने की मांग की गई थी। जब शख्स ने इसका विरोध किया तो मैसेज भेजने वाले ने उसके मोबाइल पर उसके बेटे और बहू का प्राइवेट...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक शख्स के मोबाइल पर फिरौती का मैसेज आया। मैसेज में 6 करोड़ रूपये देने की मांग की गई थी। जब शख्स ने इसका विरोध किया तो मैसेज भेजने वाले ने उसके मोबाइल पर उसके बेटे और बहू का प्राइवेट वीडियो भेज दिया। जिसे देखते ही शख्स के होश उड़ गए। शख्स दौड़ते-भागते पुलिस स्टेशन पहुंचा। जहां उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, लखनऊ पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एक रेसिडेंशियल सोसायटी का है। सोसायटी में रहने वाले जय कुमार नाम के शख्स को बीते दिनों एक संदिग्ध व्यक्ति ने फिरौती का मैसेज भेजा। जिसमें लिखा था कि 6 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो जान से मार दिए जाओगे। जब जय कुमार ने इसका विरोध किया तो मैसेज भेजने वाले ने उनके बेटे और बहू का अश्लील वीडियो उन्हें भेजा। इस वीडियो में उनका बेटा और बहू बाथरूम में नहा रहे थे। यह वीडियो कथित तौर पर उनके बाथरूम की छत में लगे एक छुपे हुए कैमरे से रिकॉर्ड किया गया था।
पीड़ित जय कुमार ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस मामला में कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का शक प्लंबर पर है, क्योंकि प्लंबर ही बाथरूम में जा सकता है। इस मामले में डीसीपी साउथ जोन निपुण अग्रवाल का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जिस नंबर से कॉल आई थी वह दो महीने पहले बंद हो गया था। व्हाट्स पर मैसेज भेजा गया था। जिसकी लोकेशन पता लगाई जा रही है।