Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Feb, 2025 12:09 PM
![husband and wife swing in the same noose](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_08_099464133untitled-ll.jpg)
हमीरपुर जिले में अचानक हड़कंप तब मच गया जब अज्ञात कारण के चलते दंपत्ति ने एक साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई। पूरा मामला हमीरपुर जिले के मुस्करा थानाक्षेत्र का है। जहां थाना क्षेत्र के बिंहुनी खुर्द गांव में...
हमीरपुर (रवींद्र सिंह) : हमीरपुर जिले में अचानक हड़कंप तब मच गया जब अज्ञात कारण के चलते दंपत्ति ने एक साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई।
पूरा मामला हमीरपुर जिले के मुस्करा थानाक्षेत्र का है। जहां थाना क्षेत्र के बिंहुनी खुर्द गांव में दंपत्ति ने एक ही साड़ी से छत की कुंडी पर फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पड़ोसियों ने बताया कि मृतक दंपत्ति का पूरा परिवार ईंट भट्टा पर रहकर मजदूरी करते हैं। घर पर केवल दोनों पति पत्नी ही रहते थे। घटना की जानकारी तब हुई जब एक पड़ोसी का बच्चा खेलते-खेलते मृतक के घर गया तो उसने अंदर जाकर कमरे में दोनों दंपत्ति को लटकते देखा और शोर मचाते हुए वह बाहर भागा। शोर सुनकर सभी पड़ोसी इकट्ठे हो गए।
इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और आनन-फानन में कस्बा पुलिस को सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राठ राजकुमार पांडे ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि घटना की प्रत्येक बिंदु से जांच की जा रही है। फिलहाल घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है और परिजनों के आने पर मामले की जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।