Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Feb, 2025 02:53 PM
![eat a tasty meal for just 20 rupees](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_51_319481192upfood-ll.jpg)
Lakhimpur Kheri News: आज के महंगाई के दौर में जहां खाने-पीने की चीजें महंगी होती जा रही हैं, वहीं बिजनौर के गोला नगर के खुटार रोड पर स्थित फूल बाबा आश्रम के नारायणी मंदिर परिसर में एक अनोखी अन्नपूर्णा रसोई शुरू की गई है। यहां केवल 20 रुपए में...
Lakhimpur Kheri News: आज के महंगाई के दौर में जहां खाने-पीने की चीजें महंगी होती जा रही हैं, वहीं बिजनौर के गोला नगर के खुटार रोड पर स्थित फूल बाबा आश्रम के नारायणी मंदिर परिसर में एक अनोखी अन्नपूर्णा रसोई शुरू की गई है। यहां केवल 20 रुपए में जरूरतमंदों को भरपेट भोजन मिलता है, और खास बात यह है कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और कन्याओं को निशुल्क खाना दिया जाता है
रसोई का समय और भोजन की जानकारी
आश्रम और मां नारायणी मंदिर के सर्वराकार सुरेश चंद्र मिश्रा के अनुसार, रसोई का समय शाम 6 बजे से 8 बजे तक है। हर दिन करीब 60 से 70 लोग यहां आते हैं और 20 रुपए में भोजन करते हैं। खासकर यहां पढ़ाई करने वाले छात्र, मजदूर, ई-रिक्शा और ऑटो चालक विशेष रूप से लाभान्वित होते हैं। यह अन्नपूर्णा रसोई 2024 में शुरू की गई थी और तब से यह निरंतर चल रही है। यहां भोजन का तरीका भी खास है। लहसुन-प्याज का इस्तेमाल यहां बिल्कुल नहीं किया जाता, और हर दिन अलग-अलग प्रकार का स्वादिष्ट भोजन दिया जाता है।
रसोई का विशेष मेन्यू, यहां रोज अलग-अलग प्रकार के भोजन का मेन्यू होता है:-
- सोमवार: अरहर की दाल, लौकी की सब्जी, चावल, रोटी, सलाद और रायता।
- मंगलवार: उड़द-चना की दाल, मिक्स सब्जी, चावल, रोटी, सलाद, रायता और मीठी बूंदी।
- बुधवार: मूंग की दाल, सूखी सब्जी, चावल, रोटी, सलाद, रायता और मीठी बूंदी।
- गुरुवार: कढ़ी, जीरा आलू, चावल, रोटी, सलाद, रायता और गुड़।
- शुक्रवार: छोले की सब्जी, मिक्स सब्जी, चावल, रोटी, सलाद, रायता और खीर।
- शनिवार: उड़द की खिचड़ी, हरी धनिया की चटनी, अचार, रायता, सलाद और खीर।
- रविवार: राजमा, आलू, कद्दू, चावल, रोटी, सलाद, रायता और खीर।
निशुल्क भोजन की सुविधा
यहां पर जो लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के होते हैं या जो कन्याएं होती हैं, उन्हें निशुल्क भोजन मिलता है। रसोई की इस पहल ने नगर में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की है, जो अब मात्र 20 रुपये में भरपेट खाना खा सकते हैं। यह पहल गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक आशीर्वाद साबित हो रही है, जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपना पेट भर सकते हैं।