दिल्ली चुनाव नतीजे देश की शांति व विकास के लिए शुभ संकेत: अखिलेश यादव

Edited By Ajay kumar,Updated: 11 Feb, 2020 03:15 PM

delhi election well for peace and development of the country akhilesh

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। कुल 70 सीटों पर हुए मतदान में ‘आप’ को 60 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं वहीं उनकी चिर प्रतिद्वंदी बीजेपी को 8 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।

लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। कुल 70 सीटों पर हुए मतदान में ‘आप’ को 60 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं वहीं उनकी चिर प्रतिद्वंदी बीजेपी को 8 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। हालांकि कुछ घंटों के रुझानों में बीजेपी 20 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना चुकी थी लेकिन इसे बरकरार नहीं रख पाई। 2015 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी इस बार भी उसका सूपड़ा साफ हो गया है।

केजरीवाल की जीत पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली के नतीजे बता रहे हैं कि अधिकांश भारतीय आज भी सामाजिक रूप से उदार व राजनीतिक रूप से समझदार हैं व धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलाने वालों के खिलाफ  हैं। ये देश की शांति व विकास के लिए शुभ संकेत व स्वस्थ संदेश भी है।’ काम बोलता है...
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!