Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Nov, 2024 11:29 AM
Bareilly News:उत्तर प्रदेश में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह लगभग हर रोज कहीं न कहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। ताज़ा मामला बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर जसरथपुर का है जहां डकैती की वारदात हुई। दीवार...
Bareilly News:(मोहम्मद जावेद खान) उत्तर प्रदेश में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह लगभग हर रोज कहीं न कहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। ताज़ा मामला बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर जसरथपुर का है जहां डकैती की वारदात हुई। दीवार फांदकर घर में घुसे 12 हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के 5 लोगों को एक चारपाई से बांधकर 17 लाख के गहने लूट लिए। करीब 2 घंटे तक घर में लूटपाट मचाने वाले बदमाश 20 तोला सोना, आधा किलो चांदी और कुछ नकदी ले गए। पुलिस ने मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने जबरन उससे चोरी की तहरीर लिखवाई थी।
दीवार फांदकर घर में घुसे 12 हथियारबंद बदमाश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव उदयपुर जसरथपुर निवासी कैसर खां के दो बेटे रिफाकत और शहादत सऊदी में रहकर काम करते हैं। रिफाकत अपनी साली की शादी में घर आया हुआ है। तीसरा बेटा मुंबई और चौथा बेटा जयपुर में रहता है। कैसर के मुताबिक पूरा परिवार सोया हुआ था। इसी दौरान 12 बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस आए। बदमाशों ने उसे, उसकी पत्नी खुशनुमा, रिफाकत व उसकी पत्नी शमा परवीन, शहादत की पत्नी शाहीन को एक चारपाई से बांध दिया।
5 बदमाश ताने रहे तमंचा, 7 ने की लूटपाट
उन्होंने आगे बताया कि 5 बदमाश तमंचे लेकर उनकी निगरानी करते रहे और 7 बदमाश लूटपाट करते रहे। कौसर के मुताबिक बदमाशों के फरार होने के बाद परिवार वालों ने डायल 112 पर सूचना दी। तीन बजे पुलिस पहुंची। इंस्पेक्टर ने गांव के प्रधान असलम से चोरी की तहरीर लिखवा ली और उनको थाने आने से भी मना कर दिया।
सीओ हाईवे को दी मामले की जांच
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिथरी थाना प्रभारी को भी डकैती की जानकारी नहीं है। हलका दरोगा के भी मुआयने में चोरी की बात बताई है। मामले में जांच सीओ हाईवे को दी गई है। जांच में अगर डकैती की बात सामने आती है तो धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी।